छत्तीसगढ़ : 5 संभाग के 5 जिलों में शिक्षक विद्यार्थी उपस्थिति ऐप से दर्ज करानी होगी हाजिरी…,समग्र शिक्षा विभाग ने शिक्षा सचिव को भेजा प्रस्ताव…,पढ़िए किस किस जिले से होगी शुरुआत….

रायपुर (छग एमपी टाइम्स/14 सितंबर 2025) :
नए शिक्षा मंत्री के द्वारा दिए गए निर्देश के बाद छत्तीसगढ़ राज्य के 5 संभाग के 5 जिलों में शिक्षक विद्यार्थी उपस्थिति के लिए विद्या समीक्षा केंद्र द्वारा शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति दर्ज कराने के लिए ऐप तैयार किया गया है। ऐप से हाजिरी दर्ज कराने का प्रस्ताव समग्र शिक्षा विभाग रायपुर छत्तीसगढ़ के प्रबंध संचालक ने शिक्षा विभाग के सचिव को प्रस्ताव भेजा है। इस प्रस्ताव के तहत 5 संभाग के अंतर्गत 5 जिलों रायगढ़, बेमेतरा, दंतेवाड़ा, महासमुंद और सूरजपुर जिले में प्रारंभ में इसे लागू किया जाना है। शेष जिलों में इसके बाद लागू किया जाएगा। उक्त जिलों के शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी करने हेतु प्रस्ताव शिक्षा सचिव को दिया गया है। उपरोक्त आदेश जारी होते ही उपरोक्त जिलों के शिक्षकों को उक्त ऐप डाउन लोड करना होगा।
