पॉजिटिव खबर : विश्व हिंदू परिषद जिलाध्यक्ष व समाजसेवी हर्ष छाबरिया ने 10 एकड़ के विशाल मुक्तिधाम को साफ कराया…,मुक्तिधाम के सड़क, चबूतरे, शवदाह शेड सहित परिसर से खरपतवार, गाजर घास, कटीली झाड़ियों की साफ सफाई कराई गई…,तस्वीरों में देखिए सफाई के बाद मुक्तिधाम की सुंदरता…

पॉजिटिव खबर : विश्व हिंदू परिषद जिलाध्यक्ष व समाजसेवी हर्ष छाबरिया ने 10 एकड़ के विशाल मुक्तिधाम को साफ कराया…,मुक्तिधाम के सड़क, चबूतरे, शवदाह शेड सहित परिसर से खरपतवार, गाजर घास, कटीली झाड़ियों की साफ सफाई कराई गई…,तस्वीरों में देखिए सफाई के बाद मुक्तिधाम की सुंदरता…

 

पेंड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/15 सितंबर 2025) :
इंदिरा उद्यान के समीप स्थित पेण्ड्रा शहर के सबसे बड़े 10 एकड़ के विशाल मुक्तिधाम के सड़क, चबूतरे, शवदाह शेड सहित परिसर से खरपतवार, गाजर घास, कटीली झाड़ियों की साफ सफाई विश्व हिंदू परिषद जिलाध्यक्ष व समाजसेवी हर्ष छाबरिया के द्वारा साफ कराया गया। समाजसेवा के इस कार्य की लोग सराहना करते हुए कह रहे हैं।

बता दें कि इंदिरा उद्यान के समीप स्थित पेण्ड्रा के मुक्तिधाम का बहुत बड़ा रकबा होने के कारण उसकी साफ सफाई बहुत बड़ी चुनौती होती है, क्योंकि इतने बड़े रकबे की साफ सफाई आसान नहीं होती है।

सफाई अभियान के दौरान मुक्तिधाम के बाहर सड़क और बाउंड्रीवाल के बीच स्थित गंदगी को भी हर्ष ने साफ करवा दिया है, जिससे आने जाने वाले राहगीरों को भी राहत मिलेगी, क्योंकि उक्त स्थल में गंदगी के कारण लोगों को आने जाने में परेशानी होती थी।

उल्लेखनीय है कि मुक्तिधाम में बने गलियों और चबूतरों के आसपास से खरपतवार और झाड़ियां साफ करा देने से मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार के दौरान लोगों को उठने बैठने में परेशानी नहीं होगी।

उल्लेखनीय है कि हर्ष छाबरिया के द्वारा पेण्ड्रा के 6 प्रमुख स्थानों पर सफाई कार्य लगातार 10 वर्षों से कराया जाता है।

इस वर्ष उनके द्वारा 7 प्रमुख स्थानों का सफाई कराया गया जिसमें जनपद पंचायत पेण्ड्रा परिसर भी शामिल है।

हर्ष छाबरिया द्वारा सफाई कराए जाने वाले प्रमुख स्थानों में दुर्गा सरोवर, मल्टी परपज हायर सेकंडरी स्कूल का विशाल खेल मैदान, विद्या नगर कालोनी, नया बस स्टैंड मुक्तिधाम, इंदिरा उद्यान के समीप मुक्तिधाम, ग्राम देवता हरदेव बाबा चौरा परिसर शामिल है।

उनके इस अभियान में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, मातृ शक्ति, दुर्गा वाहिनी के सदस्यों के साथ ही रमेश बजाज, वीरेंद्र मिश्रा, वीरेंद्र पंजाबी, नवल लहरे सहित बड़ी संख्या में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोगी भी उनकी मदद करते हैं।

लोगों का कहना है कि इस तरह से समाजसेवा के कार्य का और भी लोगों को बीड़ा उठाना चाहिए जिससे कि ऐसे सामाजिक कार्य निरंतर जारी रहे।

इस संबंध में हर्ष छाबरिया ने कहा कि शहर के प्रमुख स्थल साफ सुथरे होने चाहिए। उन्हें स्वच्छता के यह कार्य करने से सुकून मिलता है।

10 एकड़ के विशाल मुक्तिधाम की सफाई पर हर्ष छाबरिया ने कहा कि जीवन का अंतिम सत्य यही है कि, एक दिन सबको यहीं आना है, इसलिए सबके यहां आने के स्थान भी साफ सुथरा होना चाहिए।

उन्होंने बताया कि उनके द्वारा कराया जा रहा स्वच्छता अभियान हर साल जारी रहेगा।