शरद पूर्णिमा : पेण्ड्रा में हुआ संगीत संध्या का आयोजन…,वरिष्ठ गायक व संगीतकार संजय शर्मा एवं अंबिका शर्मा बंधुओं की जोड़ी सहित गायकों ने बांधा शमा…,गायकी एवं संगीत में रुचि रखने वाले पुराने एवं नई प्रतिभाओं को मंच मिला…

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (CG MP TIMES/07 अक्टूबर 2025) :
शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर पेण्ड्रा में संगीत संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के वरिष्ठ गायक व संगीतकार संजय शर्मा एवं अंबिका शर्मा की युगल जोड़ी सहित बहुत से गायकों ने मधुर गीतों की प्रस्तुति दी।

सोमवार को शरद पूर्णिमा पर संयोजक निर्माण जायसवाल और अजीत दुबे के द्वारा आयोजित की गई संगीत संध्या में पेण्ड्रा, गौरेला एवं मरवाही के गायकी एवं संगीत में रुचि रखने वाले पुराने एवं नई प्रतिभाओं ने अपनी सुमधुर प्रस्तुति देकर आधी रात तक समा बांधा।

कार्यक्रम की विशेषता यह भी रही कि पेण्ड्रा नगर में गीत संगीत के पुरोधा माने जाने वाले सगे भाई संजय शर्मा एवं अंबिका शर्मा की युगल जोड़ी को लोगों को सुनने का अवसर मिला। संजय शर्मा दिल्ली में लंबे समय तक रहे हैं।

कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजा उपेंद्र बहादुर सिंह, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. देवेंद्र पैकरा, सहायक प्राध्यापक डॉ. योगेश तिवारी सहित सभी ने मधुर गानों से तो शमा बांधा ही, साथ ही कुछ गायकों ने भूली बिसरी गानों की भी शानदार प्रस्तुति देकर उन गानों की याद ताजा कर अपनी प्रस्तुति से श्रोताओं की वाहवाही बटोरी।

शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर सभी ने मध्य रात्रि 12 बजे अमृतकाल में खीर का प्रसाद ग्रहण किया।

वहीं कार्यक्रम के दौरान जलपान की भी व्यवस्था थी। कार्यक्रम का संचालन मदन पांडे एवं अजीत दुबे ने तथा आभार प्रदर्शन निर्माण जायसवाल ने किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजा उपेंद्र बहादुर सिंह, डॉ. देवेंद्र पैकरा, ओमप्रकाश बंका, रामनिवास तिवारी, डॉ. योगेश तिवारी, नीरज जैन, संजय शर्मा, अंबिका शर्मा, सत्य नारायण जायसवाल, शारदा चरण पंसारी, मदन सोनी, मोतीचंद जैन, डॉ. सुरेश थदलानी, धीरेन्द्र गुप्ता, रम्मू थदलानी, विनय सूर्यवानी, अवनीश पांडे, योगेश गुप्ता, अमित शर्मा, कुंजबिहारी तिवारी, महेश बंका, सुभाष गुप्ता, बिजेंद्र पांडे, राजकुमार रजक, प्रशांत कुशवाहा, अमित गुप्ता, पियूष गुप्ता, प्रवेश शर्मा, छोटू श्रीवास, कुंदन गुप्ता, दुर्गा महलवाला, राजू विश्वकर्मा, संतोष तिवारी, हीराचंद जैन, संतोष साहू, लोकेश सुल्तानिया, बंटी अग्रवाल, दीपक कश्यप, सोनू सरदार, अम्बर जायसवाल, विक्रम मिश्रा, पंकज जैन, बलराम सोनी इत्यादि उपस्थित थे।

