एक शाम किशोर के नाम : 13 अक्टूबर, सोमवार को असेंबली हाल, पेण्ड्रा में शाम 7 बजे से स्व. किशोर कुमार की पुण्य तिथि पर जीपीएम जिला कला एवं संरक्षण मंच का स्वर संध्या का आयोजन…,किशोर की याद में पहली बार हो रहे आयोजन में प्रतिभाओं को मिलेगा मंच…,कार्यक्रम को लेकर जिले के गीत संगीत प्रेमियों में जबरजस्त उत्साह…

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (CG MP TIMES/12 अक्टूबर 2025) :
जीपीएम जिले में पहली बार जिला कला एवं संरक्षण मंच के द्वारा हिंदी फिल्मों के प्रसिद्ध गायक स्वर्गीय किशोर कुमार की याद में उनकी पुण्य तिथि पर 13 अक्टूबर, दिन सोमवार को असेंबली हाल, मल्टी परपज हायर सेकेंडरी स्कूल पेण्ड्रा में शाम 7 बजे से “एक शाम किशोर के नाम” स्वर संध्या का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में जिले की प्रतिभाओं को मंच मिलेगा। कार्यक्रम को लेकर जिले के गीत संगीत प्रेमियों में जबरजस्त उत्साह देखा जा रहा है।

आयोजन समिति जीपीएम जिला कला एवं संरक्षण मंच के सदस्यों ने बताया कि यह आयोजन गरिमामय तरीके से आयोजित किया जा रहा है। इसमें महिलाओं के बैठने के लिए अलग से व्यवस्था किया गया है।

उन्होंने बताया कि, कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के द्वारा सिर्फ किशोर कुमार के ही गाने गाए जाएंगे। किशोर कुमार के साथ गाए हुए युगल गीतों की प्रस्तुति भी महिला गायिकाओं के द्वारा दिया जाएगा।

आयोजन समिति ने बताया कि, कार्यक्रम में किशोर के गाने प्रस्तुत करने वालों का चयन उनके द्वारा गाए हुए गानों की रिकॉर्डिंग को सुनने एवं ऑडिशन के बाद किया गया है, इसलिए श्रोताओं को जिले की प्रतिभाओं से परिचित होने एवं किशोर कुमार के अच्छे अच्छे गाने सुनने का अवसर मिलेगा।
