एक शाम किशोर के नाम : गायकों ने दी किशोर कुमार के मधुर गीतों की प्रस्तुति…,पुलिस प्रशासन के आधिकारियों ने भी दी शानदार प्रस्तुति…,जीपीएम जिले में पहली बार जिला कला एवं संरक्षण मंच द्वारा किशोर की पुण्य तिथि में किए गए स्वर संध्या के आयोजन में जिले के गीत संगीत प्रेमियों में दिखा जबरजस्त उत्साह…,पिता पुत्री ने भी बांधा शमा, देर रात तक गानों का आनंद लेते रहे श्रोता…

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (CG MP TIMES/14 अक्टूबर 2025) :
जीपीएम जिले में पहली बार जिला कला एवं संरक्षण मंच के द्वारा हिंदी फिल्मों के प्रसिद्ध गायक स्वर्गीय किशोर कुमार की याद में उनकी पुण्य तिथि पर 13 अक्टूबर, सोमवार को असेंबली हाल, पेण्ड्रा में “एक शाम किशोर के नाम” स्वर संध्या का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिले की प्रतिभाओं को अपनी गायकी प्रस्तुत करने का मंच मिला।

वहीं कार्यक्रम के अतिथियों जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजा उपेंद्र बहादुर सिंह, एडिशनल एसपी ओम चंदेल, प्रभारी एडिशनल कलेक्टर अमित बेक, एसडीओपी निकिता तिवारी मिश्रा, सिविल सर्जन डॉ. देवेंद्र पैकरा, जिला परियोजना अधिकारी अमित सिंहा ने भी मधुर गीतों की प्रस्तुति दी।

एक शाम किशोर के नाम कार्यक्रम को लेकर जिले के गीत संगीत प्रेमियों में जबरजस्त उत्साह देखा गया। गरिमामय तरीके से आयोजित किए गए कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रोता शामिल हुए, जिनमें काफी संख्या में महिलाओं ने भी कार्यक्रम का आनंद उठाया। श्रोता देर रात तक गानों का आनंद लेते रहे।

बता दें कि, आयोजन समिति द्वारा बनाए गए नियम के अनुसार कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के द्वारा सिर्फ किशोर कुमार के ही गाने गाए गए, जिनमें किशोर कुमार के गाए हुए एकल गीतों के साथ ही युगल गीतों की प्रस्तुति भी महिला गायिकाओं के द्वारा दिया गया।

कार्यक्रम के लिए किशोर के गाने प्रस्तुत करने वालों का चयन ऑडिशन के बाद किया गया था। इसलिए श्रोताओं को जिले की प्रतिभाओं से परिचित होने एवं किशोर कुमार के अच्छे अच्छे गाने सुनने का अवसर मिला।

गौरवपूर्ण परंपराओं और मधुर संगीत की विरासत को सहेजते हुए जीपीएम जिला संगीत एवं कला संरक्षण मंच द्वारा यह कार्यक्रम महान गायक, अभिनेता और संगीतकार किशोर कुमार को समर्पित था, जिन्होंने अपने अमर गीतों से भारतीय संगीत जगत को नई ऊँचाइयाँ दीं।

कार्यक्रम में स्थानीय और क्षेत्रीय कलाकारों ने किशोर कुमार के प्रसिद्ध गीतों को अपनी सुरीली आवाज़ में प्रस्तुत कर वातावरण को सुरमय बना दिया।

मंच पर प्रस्तुतियों के बीच किशोर कुमार के जीवन से जुड़ी प्रेरणादायक बातें और रोचक प्रसंग भी साझा किए गए, जिससे उपस्थित लोगों को उनके व्यक्तित्व की गहराई को जानने का अवसर मिला।

इस अवसर पर मंच के सदस्यों ने कहा कि इस तरह के आयोजन न केवल महान कलाकारों को श्रद्धांजलि हैं, बल्कि नई पीढ़ी को संगीत के प्रति संवेदनशील और प्रेरित करने का माध्यम भी हैं।


कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजा उपेंद्र बहादुर सिंह, एडिशनल एसपी ओम चंदेल, प्रभारी एडिशनल कलेक्टर अमित बेक, एसडीओपी निकिता तिवारी मिश्रा, सिविल सर्जन डॉ. देवेंद्र पैकरा, जिला परियोजना अधिकारी अमित सिंहा ने मंच के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी पहल जिले में कला और संस्कृति के संरक्षण की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगी। इस सफल आयोजन ने यह साबित किया कि संगीत सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि भावनाओं को जोड़ने और संस्कृति को जीवंत रखने का सबसे सशक्त माध्यम है।

पिता पुत्री ने साथ गाकर लूटी वाहवाही
रजनीश पांडे और उनकी बेटी तनिष्का ने ‘ हाल कैसा है जनाब का’ गाने को साथ में गाया और अपनी प्रस्तुति से श्रोताओं की वाहवाही बटोरी।


किशोर के गाने की प्रस्तुति में इन्होंने बटोरी तालियां
डॉ. योगेश तिवारी, डॉ. देवेंद्र पैकरा, विनय सूर्यवानी, प्रशांत कुशवाह, निर्माण जायसवाल, मीनाक्षी केशरवानी, पीयूष गुप्ता, अवनीश पांडे, रमेश जयसवाल, संजय राजपूत, सतीश सोनी, अमित शर्मा, उपेन्द्र बहादुर, शारदा चरण पसारी, सत्य नारायण जायसवाल, अजीत दुबे, रजनीश और तनिष्का, मदन सोनी, नीरज जैन, संजय विश्वकर्मा, आशुतोष तिवारी, कमल नयन मिश्रा ने किशोर कुमार के मधुर गीतों की प्रस्तुति से शमा बांधा।

जीपीएम जिला कला एवं संरक्षण मंच इन सदस्यों ने किया आयोजन
किशोर की पुण्य तिथि पर जीपीएम जिला कला एवं संरक्षण मंच ने स्वर संध्या का आयोजन किया। इस मंच के अध्यक्ष निर्माण जायसवाल, सचिव अजीत दुबे, कोषाध्यक्ष पीयूष गुप्ता हैं। सदस्यों में राकेश चतुर्वेदी, डॉ. योगेश तिवारी, डॉ. देवेंद्र पैकरा, राजा उपेंद्र बहादुर सिंह, सत्य नारायण जायसवाल, श्रीकांत चतुर्वेदी, विनय सूर्यवानी, नीरज जैन, प्रशांत कुशवाहा, मीनाक्षी केशरवानी, अवनीश पांडे, अंबिका शर्मा, अमित शर्मा, शारदा चरण पसारी, मदन सोनी, मदन पांडे, आदित्य पांडे, संतोष साहू, दीपक कश्यप, संजय विश्वकर्मा, बंटी अग्रवाल हैं।

