सेखवा में आयोजित दुर्गोत्सव कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद जिलाध्यक्ष हर्ष छाबरिया ने कहा : धर्मांतरण से बचाव का सबसे बड़ा उपाय है, अपनी परंपरा और पूजा पद्धति से जुड़ना…,सेखवा में हुआ गरबा का भव्य आयोजन…

गौरेला।पेण्ड्रा।मरवाही (CG MP TIMES/02 अक्टूबर 2025) :
मरवाही ब्लाक के ग्राम पंचायत सेखवा में नवरात्रि की नवमी के पावन अवसर पर दुर्गा समिति सेखवा द्वारा हवन, महा भंडारा एवं गरबा का भव्य आयोजन किया गया। यहां लगातार 40 वर्षों से आयोजित यह धार्मिक अनुष्ठान ग्रामवासियों की आस्था का केंद्र रहा है।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में संत स्वामी कृष्ण प्रपन्नाचार्य, जीपीएम जिला एसपी सुरजन राम भगत, विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष एवं जिला स्वच्छता दूत हर्ष छाबरिया, विमल मिश्रा, एसडीओपी सिदार, कोटमी चौकी प्रभारी अजय वारे एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

स्वामी कृष्ण प्रपन्नाचार्य ने ग्रामवासियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न केवल समाज को अपनी संस्कृति से जोड़ते हैं बल्कि धर्मांतरण जैसी कुप्रथाओं से दूर रहने की प्रेरणा भी देते हैं।

एसपी सुरजन राम भगत ने इस अवसर पर ग्रामवासियों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की। आयोजन समिति एवं गरबा में शामिल बच्चियों को विशेष बधाई दी।

विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष हर्ष छाबरिया ने कहा कि, धर्मांतरण से बचाव का सबसे बड़ा उपाय है अपनी परंपरा और पूजा पद्धति से जुड़ना। उन्होंने कहा कि शायद इतनी भव्यता से किसी पंचायत में आयोजन होता होगा। सेखवा समिति ने जिस प्रकार संस्कृति की रक्षा की है, वह पूरे समाज के लिए प्रेरणादायी है।

दुर्गा समिति अध्यक्ष रामकेवल केवट ने पूरे कार्यक्रम को सफलतापूर्वक एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया।

ग्राम पंचायत सेखवा से विश्व हिंदू परिषद जिला सह मंत्री निखिल परिहार, सरपंच उषा मसराम, उपसरपंच रविंद्र कुमार केवट, राकेश केवट, लाला केवट, बहादुर केवट, कृष्ण कुमार केवट समेत समिति सदस्य एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

यह आयोजन क्षेत्र के ग्रामीण समाज को न केवल माँ दुर्गा की भक्ति से जोड़ता है, बल्कि अपनी संस्कृति व पूजा पद्धति को जानने और अवैध धर्मांतरण से सतर्क रहने की चेतना भी प्रदान करता है।

