श्री हनुमान चालीसा पाठ का 108 वां उद्यापन समारोह का भव्य आयोजन 20 मई को पेण्ड्रा में…,मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पत्नी कौशिल्या साय होंगी…,केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू सहित विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के नेता सहित हजारों सनातनी हिंदू होंगे शामिल…,समारोह में राष्ट्र जागरण हेतू धर्मसभा, भजन संध्या और महा भंडारा का भी भव्य आयोजन होगा…,कार्यक्रम की चल रही व्यापक तैयारी…,हनुमान चालीसा से लोगों को धार्मिक, सांस्कृतिक परंपरा के तहत मंदिरों से जोड़ा गया…

श्री हनुमान चालीसा पाठ का 108 वां उद्यापन समारोह का भव्य आयोजन 20 मई को पेण्ड्रा में…,मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पत्नी कौशिल्या साय होंगी…,केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू सहित विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के नेता सहित हजारों सनातनी हिंदू होंगे शामिल…,समारोह में राष्ट्र जागरण हेतू धर्मसभा, भजन संध्या और महा भंडारा का भी भव्य आयोजन होगा…,कार्यक्रम की चल रही व्यापक तैयारी…,हनुमान चालीसा से लोगों को धार्मिक, सांस्कृतिक परंपरा के तहत मंदिरों से जोड़ा गया…

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (CG MP TIMES/दिनांक 18 मई 2025) :
पेण्ड्रा नगर सहित जीपीएम जिले के विभिन्न हनुमान मंदिरों में 108 सप्ताह के दृढ़ संकल्प के साथ श्री हनुमान चालीसा पाठ विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी और मातृ शक्ति ने शुरु किया था। यह संकल्प 20 मई मंगलवार को पूरा हो रहा है। इस अवसर पर शाम 6 बजे से मल्टीपरपज हायर सेकेंडरी स्कूल मैदान पेण्ड्रा में भक्ति मय माहौल में श्री हनुमान चालीसा पाठ का 108 वां उद्यापन समारोह, राष्ट्र जागरण हेतू धर्मसभा, भजन संध्या और महा भंडारा का भव्य आयोजन किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पत्नी कौशिल्या साय शामिल होंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद छत्तीसगढ़ के प्रमुख चंद्र शेखर वर्मा करेंगे।

इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए विश्व हिंदू परिषद जीपीएम के जिलाध्यक्ष हर्ष छाबरिया ने बताया कि श्री हनुमान चालीसा पाठ का 108 वां उद्यापन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पत्नी कौशिल्या साय शामिल होंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद छत्तीसगढ़ के प्रमुख चंद्र शेखर वर्मा करेंगे। विशिष्ठ अतिथि केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, तेलघानी बोर्ड मध्य प्रदेश के अध्यक्ष रवि किरण साहू, देशभक्ति गायिका कवि सिंह, स्वामी परमात्मानंद, आचार्य राकेश महाराज, अतुलेश्वरानंद महाराज, स्वामी कृष्ण प्रपन्नाचार्य कामता महाराज, महानंद महाराज तथा विशेष अतिथि के रुप में विश्व हिंदू परिषद के विभूति भूषण पांडे, घनश्याम चौधरी, बजरंग दल के ऋषि मिश्रा, मरवाही विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची, बिलासपुर जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण चौहान, जीपीएम जिला पंचायत अध्यक्ष समीरा पैकरा, उपाध्यक्ष राजा उपेंद्र बहादुर सिंह, डॉ. ललित मखीजा, भाजपा जिलाध्यक्ष लालजी यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष कन्हैया राठौर, बृजलाल राठौर, गोपाल अग्रवाल और जय प्रकाश शिवदासानी जेठू शामिल होंगे।

हनुमान मंदिर सरखोर से शुरू हुआ था 108 मंदिरों में हनुमान चालीसा का सफर

इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए हर्ष छाबरिया ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी और मातृ शक्ति ने 108 मंदिरों में श्री हनुमान चालीसा पाठ करने का संकल्प लेते हुए पेण्ड्रा से बिलासपुर मार्ग पर पटियाला हाउस के पास स्थित श्री हनुमान मंदिर से मंदिरों में हनुमान चालीसा पाठ शुरू किया था। जो कि मल्टी परपज हायर सेकंडरी स्कूल पेण्ड्रा में भव्य उद्यापन समारोह होने जा रहा है।

हनुमान चालीसा से लोगों को धार्मिक सांस्कृतिक परंपरा के तहत मंदिरों से जोड़ा गया

विश्व हिंदू परिषद जीपीएम जिलाध्यक्ष हर्ष छाबरिया ने बताया कि उन्होंने विश्व हिंदू परिषद जिलाध्यक्ष बनने के बाद अपनी टीम के सदस्यों के साथ मिलकर लोगों को मंदिरों से जोड़ने का बीड़ा उठाया। उन्होंने बताया कि लोगों को मंदिरों से जोड़ने का प्रयत्न यह केवल धार्मिक आयोजन नहीं है, बल्कि एक सांस्कृतिक अभियान है। जिसका उद्देश्य भारत देश में हिंदु समाज को फिर से धार्मिक केंद्रों, परंपराओं और मूल्यों से जोड़ना है। इस अभियान के अंतर्गत श्री हनुमान चालीसा जैसे प्रभावशाली पाठों को जन मानस से जोड़कर एकता, अनुशासन और आस्था को पुनर्जीवित किया गया है।

हनुमान चालीसा आयोजन का मुख्य उद्देश्य

हर्ष छाबरिया ने बताया कि जिले के विभिन्न मंदिरों में हनुमान चालीसा आयोजन का मुख्य उद्देश्य धार्मिक चेतना का जागरण है। मंदिरों को केवल पूजा स्थल न मानकर उन्हें सामूहिक साधना, शिक्षा और सेवा का केन्द्र स्थापित करना। जाति, वर्ग, भाषा और क्षेत्र से ऊपर उठकर सभी को एक सूत्र में पिरोना। युवाओं में धार्मिक चेतना बढ़ाकर उन्हें राष्ट्र निर्माण की दिशा में प्रेरित करना। जब समाज एक साथ भक्ति करता है तो उनमें आत्मबल बढ़ता है और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना बढ़ती है। मंदिरों में पुनः सक्रियता और नियमितता को बढ़ावा। स्थानीय समुदाय के बीच संवाद और सहयोग। सशक्त, संगठित संस्कारित हिन्दू समाज इत्यादि भावना के साथ 108 मंदिरों में श्री हनुमान चालीसा पाठ का संकल्प लिया गया था, जो कि 20 मई को पूरा हो रहा है।

उद्यापन समारोह में होगा भव्य भजन कार्यक्रम

उद्यापन समारोह में 20 मई की शाम 6 बजे से मल्टी परपज हायर सेकंडरी स्कूल ग्राउंड पेण्ड्रा में भव्य भजन कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें मशहूर भजन गायकों को बुलाया गया है। इसमें अंजली यादव, बृजकिशोर गुप्ता, जूनियर लक्खा आशीष, कवि सिंह भजन कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।