सेवा निवृत्त प्रधान पाठक को बीईओ के प्रयास से सेवानिवृत्ति के दिन ही मिला पीपीओ (पेंशन पेमेंट आर्डर)…,सेवा निवृत्त कर्मचारी के लिए पीपीओ का बहुत महत्व…,पीपीओ नंबर से ही शुरू होता है सेवा निवृत्त कर्मचारी का पेंशन…

सेवा निवृत्त प्रधान पाठक को बीईओ के प्रयास से सेवानिवृत्ति के दिन ही मिला पीपीओ (पेंशन पेमेंट आर्डर)…,सेवा निवृत्त कर्मचारी के लिए पीपीओ का बहुत महत्व…,पीपीओ नंबर से ही शुरू होता है सेवा निवृत्त कर्मचारी का पेंशन…

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/01 जुलाई 2025) :
सेवा निवृत्त हुए मिडिल स्कूल के प्रधान पाठक को सेवानिवृत्ति के दिन ही बीईओ के प्रयास एडिशनल कलेक्टर के द्वारा पीपीओ (पेंशन पेमेंट आर्डर) प्रदान किया गया।

मिडिल स्कूल कोरजा के प्रधान पाठक एवं छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह 30 जून को सेवा निवृत्त हुए। गौरेला के बीईओ डॉ. संजीव शुक्ला के प्रयास से सुरेंद्र सिंह को सेवा निवृत्त के दिन ही अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे के द्वारा पीपीओ प्रदान किया गया।

अपर कलेक्टर ने सुरेन्द्र सिंह को सेवानिवृत्त के पर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दिया। शासकीय सेवा के बाद यदि सेवा निवृत्ति के दिन ही शासकीय सेवक को पीपीओ प्राप्त होता है, तो यह एक कर्मचारी के लिए विशेष खुशी की बात होती है। इस प्रयास में सरिता दुबे सहायक अंकेक्षण अधिकारी कोष एवं लेखा पेंशन बिलासपुर एवं बीईओ कार्यालय गौरेला के कर्मचारियों का भी विशेष सहयोग रहा। पीपीओ प्रदान करने के दौरान बीईओ डॉ. संजीव शुक्ला, सेवानिवृत्त सहायक लेखाधिकारी आरए शर्मा, प्रमोद पांडे तहसील अध्यक्ष शिक्षक कांग्रेस, रामानंद गौतम प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शिक्षक कांग्रेस एवं जिला महासचिव अजय प्रकाश शुक्ला के साथ- साथ अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

सेवा निवृत्त कर्मचारी के लिए पीपीओ का महत्व

पीपीओ (पेंशन पेमेंट ऑर्डर) 12 अंकों का विशिष्ट नंबर होता है, जो कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा प्रत्येक पेंशनभोगी को जारी किया जाता है और यह पेंशन से संबंधित सभी संचार के लिए आवश्यक है। पीपीओ में पेंशनभोगी के बारे में जानकारी होती है, जैसे कि उसकी मासिक पेंशन राशि, भुगतान करने वाला बैंक और पेंशन शुरू होने की तारीख। यह पेंशन भुगतान को ट्रैक करने और किसी भी समस्या को हल करने में मदद करता है। पीपीओ नंबर के बिना सेवा निवृत्त कर्मचारी का पेंशन शुरू होना संभव नहीं होता है।