सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर धान खरीदी केन्द्र पेण्ड्रा मण्डी में सहकारिता विभाग ने किया किसानों का सम्मान…,किसानों का तिलक लगाकर, गमछा पहनाकर और श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया…
पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (CG MP TIMES/20 दिसम्बर 2024) :
छत्तीसगढ़ राज्य में विष्णुदेव साय सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में और किसानों से वायदे के अनुसार 3100 रूपये प्रति क्विंटल की दर से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी करने तथा लगातार किसान हितैषी निर्णय लेने के सरकार के सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर धान खरीदी केन्द्र कृषि उपज मण्डी पेंड्रा में 20 दिसंबर शुक्रवार को कार्यक्रम आयोजित कर किसानों का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर आदिम जाति सेवा सहकारी समिति पेंड्रा के अध्यक्ष मोहन कोल ने कहा कि, अन्नदाता किसान भाइयों की खुशहाली और समृद्धि हमारे राज्य के विष्णुदेव साय सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। विष्णुदेव के सुशासन में दो वर्ष के बकाया बोनस राशि के भुगतान के साथ ही 3100 रूपये प्रति क्विंटल में धान खरीदी की जा रही है।
कार्यक्रम में सहकारिता विभाग के सहायक आयुक्त एनआर भगत, खरीदी केन्द्र प्रभारी लखन सिंह मार्को, नवीन साहू, समिति के अध्यक्ष मोहन कोल ने किसानों का तिलक लगाकर, गमछा पहनाकर और श्रीफल भेंटकर सम्मान किया।
सम्मानित होने वाले किसानों में धनीराम केवट, रेवा राम राठौर, लोटन चौधरी, कमल सिंह राठौर, भैयालाल साहू, पतराम सिंह मार्को, कोमल राठौर, मघन राठौर, बद्री विशाल हिंगल, गणेश कपूर, चंदा बाई इत्यादि शामिल थे।