शिक्षक प्रीमियर लीग : फाइनल मैच का रोमांचक मुकाबला जीतकर विजेता बनी गौरेला शिक्षक एकादश…,मरवाही शिक्षक एकादश को उप विजेता से संतोष करना पड़ा…

शिक्षक प्रीमियर लीग : फाइनल मैच का रोमांचक मुकाबला जीतकर विजेता बनी गौरेला शिक्षक एकादश…,मरवाही शिक्षक एकादश को उप विजेता से संतोष करना पड़ा…

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (CG MP TIMES/08 दिसम्बर 2024) :
शिक्षक मैत्री समूह जीपीएम जिला के द्वारा शिक्षकों को खेल मैदान से जोड़ने, स्वस्थ व फिट रखने के लिए क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 5 टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता की विजेता गौरेला और उप विजेता मरवाही शिक्षक एकादश रही।

मैच में फिजिकल शिक्षक एकादश, मरवाही शिक्षक एकादश, बस्ती बगरा शिक्षक एकादश, बैगा शिक्षक एकादश और गौरैला शिक्षक एकादश शामिल हुए। पहला मैच बस्ती बगरा व गौरैला के बीच हुआ जिसमें गौरेला विजेता रही। इस मैच के मैन ऑफ़ द मैच चंद्र शेखर रहे। दूसरा मैच मरवाही और बैगा शिक्षक जीपीएम के बीच हुआ, जिसमें विजेता मरवाही हुई। हेम सागर को शानदार बल्लेबाजी के लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच दिया गया। तीसरा मैच गौरैला और फिजिकल शिक्षक के बीच हुआ जिसमें गौरेला विजेता हुई। मैन ऑफ़ द मैच कुमेश बैगा को दिया गया। चौथा और फाइनल मैच मरवाही शिक्षक और गौरेला शिक्षक के बीच हुआ, जिसमें गौरैला ने मात्र 75 रन बनाये। जबकि इससे पहले सभी मैच के स्कोर 140 से ऊपर थे, लेकिन फाइनल में 76 रन का लक्ष्य  एकदम आसान लग रहा था, लेकिन शानदार वापसी के साथ मरवाही के लिए 76 रन का लक्ष्य पहाड़ सा साबित हुआ और अंतिम में 5 रन से गौरैला की जीत हुई। मैन ऑफ़ द मैच सुमित दुबे रहे। पूरे प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के लिए मरवाही के मुकुंद पैकरा को मैन ऑफ़ द सीरीज दिया गया।

विजेता टीम को 6600 रूपये नगद व ट्रॉफी प्रदान किया गया, जबकि उपविजेता को 4400 रूपये नगद व ट्रॉफी प्रदान किया गया। तीसरे और चौथे स्थान पर आने वाली टीम को भी मोमेंटो प्रदान किया गया। कार्यक्रम के अतिथि के रूप में भाजपा नेता नीरज जैन, बीईओ आरएन चंद्रा, प्रदीप यादव, भीष्म त्रिपाठी, पीयूष गुप्ता, कुंजबिहारी शुक्ला रहे।

इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह दिखा और विजेता टीम के कप्तान अम्बुज मिश्रा ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिता को आयोजित करना शिक्षकों के लिए बेहतरीन प्रयास है। मैदान में रहने से शिक्षक स्वयं भी खेल से जुड़कर बच्चों को भी बेहतर खिलाडी बना पायेंगे। आयोजन समिति शिक्षक मैत्री समूह ने आगे भी इस तरह की प्रतियोगिता कराकर अन्य खेलों को जोड़ने की बात कही।