
पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (CG MP TIMES/06 अगस्त 2024) :
19 अगस्त तक 72 यात्री ट्रेनें रद्द रहेंगी। ये कोई पहली बार नहीं हो रहा है, बल्कि यह आदतन हो गया है, जिससे कि हजारों यात्रियों ने ट्रेन से सफर करना छोड़ दिया है। पेण्ड्रारोड से ट्रेन से बिलासपुर जाने वाले यात्रियों की संख्या में 75% से भी ज्यादा की कमी आ गई है। क्योंकि एक तो अधिकतर बार ट्रेनें रद्द रहती हैं और जब रद्द नहीं रहतीं तो इतने ज्यादा लेट लतीफ रहती हैं कि उनके जाने आने के समय का कोई ठिकाना नहीं रहता।

आए दिन यात्री ट्रेनों को रद्द करने से नाराज जीपीएम जिला कांग्रेस ने जिला अध्यक्ष उत्तम वासुदेव के नेतृत्व में स्टेशन प्रबंधक पेण्ड्रारोड तथा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।
उक्त ज्ञापन में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन अंतर्गत 72 ट्रेनों का परिचालन दिनांक 04 अगस्त से 19 अगस्त तक बंद कर दिया गया है। जिससे प्रदेश के लाखों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तथा सामान्य, माध्यम वर्ग को अतिरिक्त आर्थिक बोझ उठाना पड़ रहा है तथा हमारे क्षेत्र के लोकल ट्रेन को बंद कर दिया गया है, जो रेलवे विभाग का उक्त निर्णय गैर ज़िम्मेदाराना व दुर्भाग्य पूर्ण है। जिसके खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा डीआरएम बिलासपुर के नाम स्टेशन मास्टर पेण्ड्रारोड को ज्ञापन सौंपा गया तथा शीघ्र निराकरण की माँग किया गया।
ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्यरूप से ज़िलाध्यक्ष उत्तम वासुदेव, जिला उपाध्यक्ष अशोक शर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जालान, संगठन महामंत्री पुष्पराज ठाकुर, ब्लॉक अध्यक्ष अमोल पाठक, प्रशांत श्रीवास, महामंत्री संतोष ठाकुर, अमित पाठक, वैभव तिवारी, शंकर साहू, मो.साकिल, मो.नफ़ीस, विद्या राठौर, सुनीता तिमोथी, गिरिजारानी पोट्टाम, आमिर अली, रेखा रंजन, प्रीती माँझी, जयपाल पोट्टाम, मनोज गुप्ता सुशील श्रीवास, नीरज साहू सहित अन्य कांग्रेसी शामिल थे।