एडिशनल कलेक्टर अमित बेक ने कहा : ठंड से बचाव के लिए विद्यार्थियों को स्वेटर वितरण करना सराहनीय कार्य…,माध्यमिक शाला सारबहरा के प्रधान पाठक द्वारा लगातार 7 वर्षों से किया जा रहा स्वेटर वितरण…

एडिशनल कलेक्टर अमित बेक ने कहा : ठंड से बचाव के लिए विद्यार्थियों को स्वेटर वितरण करना सराहनीय कार्य…,माध्यमिक शाला सारबहरा के प्रधान पाठक द्वारा लगातार 7 वर्षों से किया जा रहा स्वेटर वितरण…

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (CG MP TIMES/12 नवंबर 2025) :
जीपीएम जिले में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। ठंड से बचाव के लिए माध्यमिक शाला सारबहरा में मुख्य अतिथि एडिशनल कलेक्टर अमित बेक एवं बीईओ गौरेला डॉ. संजीव शुक्ला की उपस्थिति में विद्यार्थियों को स्वेटर वितरण किया गया।

इस अवसर पर एडिशनल कलेक्टर अमित बेक स्वेटर वितरण कार्य की सराहना करते हुए कहा कि, इस स्कूल के प्रधान पाठक प्रमोद पांडे के द्वारा वर्ष 2018 से पिछले 7 वर्षों से लगातार विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किया जाता है। जिससे बच्चों का ठंड से बचाव होता है। स्वेटर पाकर बच्चे भी खुश रहते हैं। उन्होंने प्रधान पाठक के इस पहल को अनुकरणीय बताया। वहीं शाला प्रबंधन समिति एवं पालकों ने भी इसकी सराहना की। इस दौरान कर्मचारी अधिकारी महासंघ के जिला संयोजक सुरेन्द्र सिंह, प्रधानपाठक प्रमोद पाण्डेय, शिक्षिका डाली धुर्वे, यशोदा पटेल, छात्र एवं पालक उपस्थित थे।