बीईओ ने दिया समस्त सीएसी को आदेश : मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्य (एसआईआर) के दौरान कोई स्कूल शिक्षक विहीन न रहे…

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (CG MP TIMES/08 नवंबर 2025) :
बीईओ ने समस्त संकुल समन्वयकों को आदेश जारी किया गया है कि, 4 नवंबर से शुरू हुए मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्य (एसआईआर) के दौरान कोई भी स्कूल शिक्षक विहीन नहीं रहना चाहिए।
विकासखंड गौरेला के बीईओ डॉ. संजीव शुक्ला ने अपने आदेश में समस्त संकुल समन्वयकों को निर्देशित किया है कि, निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन अधिकारी द्वारा एसआईआर कार्य के लिए बीएलओ की ड्यूटी लगाई गई है। चूंकि एसआईआर अति महत्वपूर्ण कार्य है और बीएलओ का कार्य शिक्षक द्वारा किया जा रहा है, इसलिए एसआईआर के दौरान किसी भी परिस्थिति में कोई भी स्कूल शिक्षक विहीन नहीं रहे। एसआईआर के दौरान यदि कोई शिक्षक छुट्टी पर जाता है, संबंधित स्कूल में शिक्षण कार्य के लिए शिक्षक की व्यवस्था करने की जवाबदारी संकुल समन्वयकों की होगी या शिक्षक व्यवस्था के लिए तत्काल बीईओ कार्यालय को सूचना देंगे।
