नगर निगम अंबिकापुर के पूर्व पार्षद मदन जायसवाल के पुत्र आर्यन जायसवाल का नीट में उच्च रैंक आने से MBBS की शिक्षा के लिए एम्स में हुआ चयन…,आर्यन ने पहली ही बार में नीट परीक्षा अच्छे नंबर और उच्च रैंक से पास किया है…

नगर निगम अंबिकापुर के पूर्व पार्षद मदन जायसवाल के पुत्र आर्यन जायसवाल का नीट में उच्च रैंक आने से MBBS की शिक्षा के लिए एम्स में हुआ चयन…,आर्यन ने पहली ही बार में नीट परीक्षा अच्छे नंबर और उच्च रैंक से पास किया है…

अंबिकापुर (CG MP TIMES/07 नवम्बर 2025) :
नगर निगम अंबिकापुर के पूर्व पार्षद मदन जायसवाल के छोटे पुत्र आर्यन जायसवाल द्वारा अच्छे अंक और उच्च रैंक से नीट परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद एमबीबीएस (MBBS) की शिक्षा के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) देवघर बाबाधाम (झारखंड) में चयन हुआ है।

बता दें कि, नीट परीक्षा पास करने के बाद, एम्स में चयन नीट की ऑल इंडिया रैंक (AIR) और काउंसलिंग प्रक्रिया के आधार पर होता है। नीट में अच्छे अंक और उच्च रैंक वाले उम्मीदवार को ही काउंसलिंग के जरिए एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए एम्स में सीट मिलती है।

आर्यन ने एम्स में अपने चयन पर खुशी जताते हुए कहा कि, यह चयन उनके माता पिता, परिजनों एवं गुरुजनों के मार्गदर्शन में किए गए पढ़ाई की वजह से हुआ है। उल्लेखनीय है कि आर्यन को अपने मामा व बी. एल. मेमोरियल सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल सूरजपुर के संचालक डॉ. नीलेश जायसवाल, मामी स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. खेमज्योति जायसवाल, मामा रेडियोलॉजिस्ट डॉ. कमलेश जायसवाल और मामी स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. दिव्या जायसवाल से आर्यन को डॉक्टर बनने की प्रेरणा मिलती रही। इस प्रेरणा की वजह से आर्यन ने नीट परीक्षा की तैयारी बहुत मेहनत करके अच्छे से की थी। जिसकी वजह से आर्यन ने पहली ही बार में नीट परीक्षा अच्छे नंबर और उच्च रैंक से पास किया। इसी कारण आर्यन का चयन एम्स में एमबीबीएस के लिए चयन हुआ।