
पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/06 मई 2024)
लोकसभा चुनाव में जीपीएम जिले में मतदान केंद्रों में मतदान दलों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है जहां GPM जिला कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी स्वयं देर रात तक मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर देख रहीं हैं कि मतदान दलों को कोई परेशानी तो नहीं है। वहीं कोरबा जिले का कटघोरा विधानसभा क्षेत्र है जहां GPM जिले से गया मतदान दल मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशान है, जहां उनका सुध लेने वाला कोई नहीं है।

6 मई की रात्रि में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लीना कमलेश मंडावी ने गौरेला एवं पेण्ड्रा नगरीय निकायों के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर मतदान दलों के रात्रि विश्राम, भोजन, पानी आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर ने मतदान केंद्र कन्या हाई स्कूल पेण्ड्रा, जनपद स्कूल, मिश्री देवी स्कूल गौरेला, हायर सेकेण्डरी स्कूल टीकरकला, गोरखपुर एवं मिशन स्कूल गौरेला का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे, परियोजना निदेशक डीआरडीए कौशल प्रसाद तेंदुलकर, सी एम ओ गौरेला नारायण साहू, सी एम ओ पेण्ड्रा के एल निर्मलकर एवं आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक डी एस सोनी भी उपस्थित थे।
बता दें कि जीपीएम जिले के मतदान दल कटघोरा विधानसभा क्षेत्र में भारी अव्यवस्था से परेशान हैं। भीषण गर्मी के बावजूद वहां कोई सुविधा नहीं दी गई। खुद सामग्री खरीदो खुद खाना बनवाओ खाओ वाला वहां का हाल है। दलों को दोपहर का खाना नसीब नहीं हुआ था। सोने के लिए सिर्फ दरी दिया गया है। मतदान दल अपने साथ ले गए मच्छरदानी लगाकर दरी पर सो रहे हैं। लोकतंत्र के महापर्व को सम्पन्न कराने वाले मतदान दल कटघोरा में मूलभूत सुविधा के लिए जूझ रहे हैं। जबकि GPM जिले में मतदान दलों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है जिसकी निगरानी स्वयं जिला कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी द्वारा किया जा रहा है।
