डाइट के डी.एड. प्रशिक्षार्थियों ने आकर्षक कठपुतली नाच व कठपुलियों के संवाद के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया…,डाइट द्वारा SVEEP के तहत लगातार मतदाता जागरूकता रैली, नुक्कड़ नाटक एवं अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा….

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/20 अप्रैल 2024) :
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) पेण्ड्रा के प्राचार्य जेपी पुष्प के मार्गदर्शन में डाइट पेण्ड्रा के डी. एड. प्रशिक्षार्थियों (छात्र अध्यापकों) ने आकर्षक कठपुतली नाच के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर लोगों से शत प्रतिशत मतदान करने का अपील किया। बता दें कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार SVEEP “सिस्टेमेटिक वोटर्स एजुकेशन एण्ड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन प्रोग्राम” (व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी कार्यक्रम) के तहत डाइट पेण्ड्रा के प्रशिक्षार्थियों के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली, नुक्कड़ नाटक एवं अन्य कार्यक्रमों का आयोजन करके लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

इसी कड़ी में डाइट पेण्ड्रा के प्राचार्य जेपी पुष्प के मार्गदर्शन में डाइट पेण्ड्रा के प्रशिक्षार्थियों ने आकर्षक कठपुतली नाच का कार्यक्रम प्रस्तुत करके मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। कठपुतली नाच में शत् प्रतिशत मतदान के लिए कठपुलियों का आकर्षक संवाद भी प्रस्तुत किया गया, जिसकी सभी ने प्रशंसा की। बता दें कि डाइट के प्रशिक्षार्थियों के द्वारा ही कठपुतली बनाया गया है और कठपुतली नाच का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल किया गया है, जिसकी जमकर तारीफ हो रही है।

डाइट प्राचार्य की उपस्थिति में प्रायमरी व मिडिल स्कूल में न्योता भोज आयोजित किया गया
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पेण्ड्रा के डी एड प्रशिक्षार्थियों (छात्र अध्यापकों) एवं स्टाफ के द्वारा पेण्ड्रा ब्लाक अन्तर्गत प्रायमरी स्कूल एवं मिडिल स्कूल सरखोर में न्योता भोजन का आयोजन किया गया, जिसमें डाइट प्राचार्य जेपी पुष्प, शांति पेंद्रो, स्वप्निल पवार, शांति ओट्टी, प्रायमरी स्कूल सरखोर से हरीश त्रिवेदी, रंजीता वैश्य, मिडिल स्कूल से जय त्रिपाठी, अंजू वैश्य एवं हाई स्कूल सरखोर से प्राचार्य एवं व्याख्याता संजय गुप्ता तथा पालक उपस्थित थे। इस दौरान सभी शिक्षक, पालकों ने बच्चों के साथ बैठकर न्योता भोजन का आनंद लिया।