
रायपुर।जीपीएम(छग एमपी टाइम्स/16 मार्च 2024) :
छत्तीसगढ़ शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ का प्रदेश स्तरीय महासम्मेलन रायपुर के मेडिकल कॉलेज स्थित अटल बिहारी बाजपेई सभागृह में दिनाँक 14 मार्च को हुआ। जिसमें प्रदेश के शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ ने शिक्षा मंत्री अग्रवाल को ज्ञापन सौंपकर शारीरिक शिक्षा को पाठ्यक्रम में वैकल्पिक विषय के रूप में शामिल करते हुए शारीरिक शिक्षा शिक्षा को व्याख्याता के पद पर पदोन्नति देने की मांग रखा। जिसे शिक्षा मंत्री ने स्वीकार करते हुए शिक्षा विभाग को उपरोक्त विषय में कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि भाजपा हमेशा से खेल एवं शारीरिक शिक्षा को महत्व देती हैं। खिलाड़ी देश के एम्बेसडर होते हैं और उनको तैयार करने वाले शारीरिक शिक्षा के शिक्षक होते हैं। उनकी उचित मांगों को जल्द ही पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शारीरिक शिक्षा शिक्षक को वरिष्ठता के आधार पर वेतनमान तो मिलता है लेकिन पदनाम परिवर्तन नहीं होता है। सरकार उनको वरिष्ठता के आधार पर पदनाम दिलाने एवं स्कूल शिक्षा में शारीरिक शिक्षा को वैकल्पिक विषय के रूप में शामिल करने के लिए नई शिक्षा नीति में प्रावधान लाएगी। मंत्री अग्रवाल ने कहा कि खेल हमें अनुशासन, एकाग्रता, टीम वर्क सिखाता हैं और जिस दिन पूरे देश के लोगों में टीम भावना आ जाएगी उस दिन भारत को विश्वगुरु बनने से कोई नहीं रोका सकेगा।
शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ के मीडिया प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष रितेश सिंह ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, रायपुर सांसद सुनील सोनी, डॉ प्रकाश सिंह ठाकुर, हरीश देवांगन, राकेश प्रधान, पीतांबर पटेल एवं जिला गौरैला पेंड्रा मरवाही से शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ के अध्यक्ष अमरीक सिंह के नेतृत्व में उपाध्यक्ष कपिल करेलिया, कोषाध्यक्ष अरविन्द शुक्ला, सहसचिव ज्ञानेंद्र जायसवाल एवं बड़ी संख्या में व्यायाम शिक्षक सम्मिलित हुए।