
पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/29 फरवरी 2024) : /
आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत डाइट पेण्ड्रा के ईएलसी क्लब द्वारा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) पेण्ड्रा से गाजे बाजे के साथ मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई और नगर के मध्य दुर्गा चौक में मतदाता जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया।

लोकतंत्र में भागीदारी हम सबकी जिम्मेदारी, मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान अवश्य करें जैसे संदेश नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया गया। मतदाता जागरूकता नुक्कड़ नाटक की सराहना पेण्ड्रा नगरवासियों द्वारा की गई। नुक्कड़ नाटक में डाइट पेण्ड्रा के प्राचार्य जेपी पुष्प, उपप्राचार्य आभा सिंह, ममता चक्रवती, एपी मिश्रा, एस पेंद्रो, जेपी पैकरा, पी मुखर्जी, मंजू राव, सुनीता लकड़ा, स्वप्निल सिंह पवार, सिद्धार्थ गुप्ता, प्रदुम तिवारी, शांति ओट्टी, कविता दुबे एवं सभी प्रशिक्षार्थी उपस्थित थे। जिसमें पुलिस प्रशासन, यातायात पुलिस एवं जनप्रतिनिधियों का सहयोग रहा।
