डीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन – 2 के उद्घाटन में कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने कहा : कर्मचारियों को दायित्वों के निर्वहन के दौरान तनाव होता है, खेल तनाव प्रबंधन का तरीका है…,एसपी एसआर भगत ने कहा : सभी विभागों में एकता, समन्वय स्थापित करने के लिए इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए…

डीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन – 2 के उद्घाटन में कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने कहा : कर्मचारियों को दायित्वों के निर्वहन के दौरान तनाव होता है, खेल तनाव प्रबंधन का तरीका है…,एसपी एसआर भगत ने कहा : सभी विभागों में एकता, समन्वय स्थापित करने के लिए इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए…

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (CG MP TIMES/13 दिसम्बर 2025) :
शिक्षक मैत्री समूह जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही द्वारा आईपीएल की तर्ज पर डीपीएल (डिपार्टमेंटल प्रीमियर लीग) क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन – 2 का उद्घाटन फिजिकल कालेज खेल मैदान पेण्ड्रा में शनिवार को किया गया। इस आयोजन में भाग लेने वाली सभी टीमें जिले के विभिन्न विभागों के सरकारी अधिकारियों कर्मचारियों की हैं।

उद्घाटन समारोह में संबोधित करते हुए कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने कहा कि, सरकारी अधिकारी कर्मचारी अपने दायित्वों के निर्वहन के दौरान तनाव महसूस करते हैं। इस तरह का आयोजन तनाव प्रबंधन का तरीका है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह पूरा आयोजन अंतिम ओवर के अंतिम गेंद तक रोमांच से भरपूर रहेगा। शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं, पर्यटन स्थलों, सुशासन त्यौहार के तहत प्रशासन गांव की ओर, हर बच्चे को शिक्षा से जोड़ना, स्व सहायता समूहों की लखपति दीदी योजना इत्यादि का भी प्रचार प्रसार हो रहा है। जीपीएम जिले के पर्यटन स्थलों के नाम से भी टीम बनाई गई है, जिससे पर्यटन स्थलों का प्रचार प्रसार हो सके। यहां बहुत ही सुंदर सुंदर पर्यटन स्थल हैं, जहां विदेशी पर्यटक भी आ रहे हैं।

एसपी एसआर भगत ने कहा जिले के समस्त विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों में एकता, समन्वय स्थापित करने के लिए इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए। सभी का समन्वय जिले के विकास का नया अध्याय लिखेगा।

जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजा उपेन्द्र बहादुर सिंह ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि, इस तरह का आयोजन जन प्रतिनिधियों का भी होना चाहिए। शिक्षक मैत्री समूह के संयोजक नागेन्द्र सिंह ने स्वागत भाषण दिया एवं हिंदी और अंग्रेजी में कमेंट्री अजय चौधरी ने किया। मैच का यू ट्यूब पर लाईव टेलीकास्ट किया जा रहा है।

उद्घाटन समारोह में जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजा उपेन्द्र बहादुर सिंह, नगर पालिका पेण्ड्रा व गौरेला अध्यक्ष राकेश जालान व मुकेश दुबे, कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी, एसपी एसआर भगत, जिला पंचायत सीईओ मुकेश रावटे, एएसपी ओम चंदेल, अपर कलेक्टर अमित बेक, एसडीएम विक्रांत अंचल, देवेंद्र सिरमौर, आकांक्षा पांडे, विश्व हिंदू परिषद जिलाध्यक्ष हर्ष छाबरिया, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राकेश चतुर्वेदी, पवन सुल्तानिया, पंकज तिवारी, निर्माण जायसवाल, जिला पंचायत सदस्य पवन पैकरा, तहसीलदार अविनाश कुजूर, प्रीति शर्मा, जनपद सीईओ नम्रता शर्मा, कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला संयोजक डॉ. संजय शर्मा, महासचिव सत्य नारायण जायसवाल, डॉ. योगेश तिवारी, सौरभ सुल्तानिया, प्रवेश शर्मा, टीका दास मराबी, रिंकू सरदार, बलराम तिवारी, सतीश यादव, विशाल ठाकुर, विक्रांत सिंह इत्यादि उपस्थित थे।

ये है डीपीएल की आयोजन समिति

शिक्षक मैत्री समूह के इस आयोजन समिति में नागेन्द्र सिंह, रितेश सिंह, अंबुज मिश्रा, जितेन्द्र जायसवाल, विनोद तिग्गा, संजय कैवर्त, संजय टांडिया शामिल हैं।

ये टीमें हैं डीपीएल में

कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी की टीम जीपीएम चैलेंजर, एसपी एसआर भगत की टीम पेण्ड्रा ईगल, जिला पंचायत सीईओ मुकेश रावटे मलनिया मास्टर, अपर कलेक्टर अमित बेक बस्ती बगरा, ओम चंदेल राजमेरगढ़, एसडीएम विक्रांत अंचल गौरेला फाइटर, एसडीएम देवेंद्र सिरमौर मरवाही मेवरिक्स, डीईओ रजनीश तिवारी केवची टस्कर्स और एसडीओपी दीपक मिश्रा पतगवा पेंथर टीमें शामिल हैं।

पहले दिन के मैच के परिणाम

पहला मैच – बस्तीबगरा विरुद्ध गौरेला फाइटर में बस्तीबगरा 44/7 ( 8 ओवर), गौरेला फाइटर 45/4 (5.1 ओवर), गौरेला फाइटर विजयी।
दूसरा मैच – राजमेरगढ़ विरुद्ध पतगवा पैंथर
राजमेरगढ़ 122/4 (8 ओवर)
पतगवा पैंथर 72/7 (8 ओवर), राजमेरगढ़ विजयी।
तीसरा मैच – केवची टस्कर विरुद्ध पेण्ड्रा ईगल
केंवची टस्कर्स 116/3 (8 ओवर)
पेण्ड्रा ईगल 121/2 (7.3ओवर), पेण्ड्रा ईगल विजयी।
चौथा मैच – मरवाही मेवरिक्स विरुद्ध मलनिया मास्टर
मरवाही मेवरिक्स 91/7 (8 ओवर)
मलनिया मास्टर 92/4 (6.5 ओवर), मलनिया मास्टर विजयी।
पांचवां मैच – बस्ती बगरा विरुद्ध पेण्ड्रा ईगल
बस्ती बगरा 74/9 (8 ओवर)
पेण्ड्रा ईगल 75/2( 6.3ओवर), पेण्ड्रा ईगल विजयी।