सास-बहू, देवरानी-जेठानी, पति-पत्नी, पिता-पुत्र, ननद-भाभी एवं 85 वर्ष के बुजुर्ग ने दी परीक्षा…,राष्ट्रव्यापी महापरीक्षा में जिले में सम्मिलित हुए 10247 नव साक्षरों के स्वागत में सजाए गए थे परीक्षा केन्द्र…
पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (CG MP TIMES/23 मार्च 2025) :
उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान नई दिल्ली की संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रव्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन 23 मार्च 2025 को कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी के मार्गदर्शन में प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक जिले के तीनों विकासखण्डों में 166 ग्राम पंचायतों के 403 परीक्षा केन्द्रों में संचालित हुई।
जिला शिक्षा अधिकारी जेके शास्त्री ने बताया कि उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में परीक्षार्थियों के सुविधा के अनुसार नजदीक के प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के 403 परीक्षा केन्द्रों में 10247 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए।
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा आदर्श साक्षरता केन्द्र कुड़कई तथा प्राथमिक शाला छपराटोला में संचालित परीक्षा का अवलोकन किया। परीक्षा केन्द्रो के माॅनिटिरिगं हेतु जिला व विकासखण्ड स्तर पर निरीक्षण दल का गठन कर अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी।
जिला स्तरीय दल लखनलाल जाटवर, एडीपीओ, मुकेश कोरी जिला नोडल, बनवाली वासुदेव डाइट पेण्ड्रा तथा मनोज रोहणी द्वारा जिले का आदर्श परीक्षा केन्द्र बालक प्राथमिक शाला निमधा, विकासखण्ड मरवाही, आदर्श परीक्षा केन्द्र माध्यमिक शाला सधवानी, लोहराझोरकी, प्राथमिक शाला सधवानी, सेमरा, गिरारी, माध्यमिक शाला लटकोनी, कुदरी, खुरपा, अण्डी, प्राथमिक शाला मझगवां का निरीक्षण किया गया। जिसमें नव साक्षरों का उत्साह पूर्वक महा परीक्षा अभियान में हिस्सा लिया। जिसमें सास-बहू, देवरानी-जेठानी, पति-पत्नी, पिता-पुत्र, ननद-भाभी एवं 76 से 85 वर्ष के बुजुर्ग शिक्षार्थियों ने परीक्षा दिलाई।
विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी गौरेला डाॅ. संजीव शुक्ला एवं संजय नामदेव की टीम ने आदर्श साक्षरता केन्द्र पतेराटोला, माध्यमिक शाला सधवानी, गौरेला एवं सारबहरा का निरीक्षण किया। जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर कंट्रोल रुम भी बनाया गया। जिससे पूरी परीक्षा की मानिटरिंग की गई।
सम्पूर्ण परीक्षा के दौरान विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी गौरेला डाॅ. संजीव शुक्ला, मरवाही दिलीप पटेल, पेण्ड्रा आरएन चन्द्रा एवं बीआरसीसी संतोष सोनी, अजय राय, रामकुमार बघेल एवं ब्लाॅक नोडल अधिकारी संजय नामदेव, संजय टांडिया, अजय चैधरी, राकेश चैधरी इत्यादि का अमूल्य योगदान रहा।
जिला नोडल अधिकारी मुकेश कोरी ने अवगत कराया कि उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत 15 वर्ष से अधिक ऐसे महिला पुरुष शिक्षार्थियों को सम्मिलित किया गया है, जो शिक्षा की मुख्य धारा में सम्मिलित नहीं हैं। उक्त शिक्षार्थियों को स्वयंसेवकों द्वारा उल्लास प्रवेशिका के सात अध्याय का अध्यापन कार्य 200 घटें में पूर्ण कराया जाता है। शिक्षार्थियों को प्रश्न पत्र हल करने के लिए 3 घटें का समय दिया जाता है। प्रश्न पत्र के तीन भाग है पहला भाग – पढना, दूसरा भाग – लिखना, तीसरा भाग – गणित प्रत्येक भाग 50 अंक का होगा प्रत्येक भाग में न्यूनतम 20 अंक प्राप्त करने वाले शिक्षार्थी सफल माने जायेगे, सफल परीक्षर्थियों को राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान द्वारा प्रमाण-पत्र दिया जायेगा।