स्कूलों और शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण का वर्तमान आदेश अव्यवहारिक…,शिक्षक कांग्रेस ने अच्छी शिक्षा व्यवस्था हेतु युक्तियुक्तकरण के वर्ष 2008 के सेटअप को सही बताया…
रायपुर (CG MP TIMES/दिनांक 06.05.2025) :
छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस की 4 मई को रायपुर में प्रांताध्यक्ष अनिल शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित प्रांतीय कार्यकारणी की बैठक में छत्तीसगढ़ शासन स्कूल विभाग द्वारा प्रत्येक विद्यालय में शिक्षकों की समुचित व्यवस्था हेतु वर्ष 2008 के निर्धारित सेटअप के तहत युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया का समर्थन किया है।
बैठक में उपस्थित समस्त जिला अध्यक्ष एवं प्रांतीय पदाधिकारियों ने विगत दस वर्षों से प्राचार्य पद की लंबित पदोन्नति के लिए प्राचार्य पदोन्नति फोरम का गठन कर तीन हजार प्राचार्यों की पदोन्नति शासन आदेश जारी कराने के प्रांताध्यक्ष अनिल शुक्ला की महती भूमिका के लिए सभी ने एक स्वर से बधाई देते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव, संचालक लोक शिक्षण एवं शिक्षा अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया है।
प्रांतीय कार्यकारणी की बैठक सभी जिलों में संगठन की समीक्षा की गई तथा शिक्षकों एवं कर्मचारियों की प्रमुख मांग प्रदेश में मोदी की गारंटी लागू करते हुए पिछले दिए गए डीए के एरियर्स की मांग, व्याख्याता पद की पदोन्नति शीघ्र करने, शिक्षा की गुणवत्ता के तहत आगामी वर्ष 2026 से कक्षा पांचवी एवं आठवी में उत्तीर्ण एवं अनुत्तीर्ण व्यवस्था लागू करने। शिक्षकों को विश्रामवकाश से गैर विश्रामवकाश कर्मचारी घोषित कर राज्य के अन्य कर्मचारियों एवं अधिकारियों के समान सभी शनिवार को अवकाश एवं वर्ष में 30 दिन का अर्जित अवकाश देने, शिक्षक एल बी को प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना कर क्रमोन्नति एवं पेंशन का लाभ, नियमित शिक्षकों की तृतीय क्रमोन्नत वेतनमान एवं शिक्षकों को प्रतिमाह 500 रुपए मोबाइल भत्ता देने की मांग की गई है।
प्रांतीय कार्यकारणी में संगठन के संविधान में संशोधन का प्रस्ताव अनुमोदित किया गया। बैठक को प्रांताध्यक्ष अनिल शुक्ला, प्रांतीय पदाधिकारी सुनील यादव, डॉ. भागवली जोशी, राजेश द्विवेदी, सुरेंद्र सिंह बघेल, रायपुर जिला अध्यक्ष अशोक सिंह परिहार, जिला अध्यक्ष बलरामपुर हीरालाल पटवा, जगदलपुर जिलाध्यक्ष रमाकांत द्विवेदी, सारंगढ़ जिला अध्यक्ष कामता प्रसाद साहू, कोरबा जिलाध्यक्ष डॉ. आरएन चंद्रा सहित विभिन्न जिलों के जिलाध्यक्ष सुरेश जैन, बेनीराम देवांगन, दीपक रायस्त, अनिल शर्मा, भागचंद चतुर्वेदी, सुरेंद्र कुमार साहू, संजय कुमार सिंह, दिनेश सोनकर आदि ने संबोधित किया।