नगरीय निकाय चुनाव : मतदाता सूची बनाने में भारी लापरवाही, सैकड़ों नागरिक मतदान से वंचित वहीं पिता-पुत्र, पति-पत्नी, भाई-बहन का नाम अलग अलग वार्डों में…,मतदाता बनाने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की मांग…,जीपीएम जिले में 75.58 प्रतिशत मतदान…,पेण्ड्रा में 76.53, गौरेला में 70.26 और मरवाही में 83.53 प्रतिशत मतदान…

नगरीय निकाय चुनाव : मतदाता सूची बनाने में भारी लापरवाही, सैकड़ों नागरिक मतदान से वंचित वहीं पिता-पुत्र, पति-पत्नी, भाई-बहन का नाम अलग अलग वार्डों में…,मतदाता बनाने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की मांग…,जीपीएम जिले में 75.58 प्रतिशत मतदान…,पेण्ड्रा में 76.53, गौरेला में 70.26 और मरवाही में 83.53 प्रतिशत मतदान…

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (CG MP TIMES/11 फरवरी 2025) :
जीपीएम जिले के दोनों नगर पालिका और एक नगर पंचायत में मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया। लेकिन पिछले 6 चुनावों में से यह पहला ऐसा चुनाव देखने को मिला जहां निर्वाचन आयोग की लापरवाही से नाम विलोपित होने से जहां एक ओर सैंकड़ों मतदाता मतदान से वंचित रह गए वहीं दूसरी ओर सभी वार्डों में सैकड़ों परिवार ऐसे भी परेशान देखने को मिले जिनके पिता का नाम किसी वार्ड में तो पुत्र का नाम किसी वार्ड में, पत्नी का नाम किसी वार्ड में तो पति का नाम किसी वार्ड में, भाई का नाम किसी वार्ड में तो बहन का नाम किसी वार्ड की मतदाता सूची में बहुत ढूंढने के बाद मिला, अन्यथा मतदान का प्रतिशत ज्यादा होता। मतदाता सूची बनाने में भारी लापरवाही बरतने वालों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग नागरिकों के द्वारा की गई है क्योंकि यह पहला चुनाव है जिसमें मतदाता सूची में इतनी बड़ी लापरवाही देखने को मिली है कि जो मतदाता विधानसभा , लोकसभा चुनावों में मतदान किए थे उनमें से कई मतदाता मतदान से वंचित देखे गए।

जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के तीनों नगरीय निकायों गौरेला, पेण्ड्रा एवं मरवाही में कुल 75.58 प्रतिशत मतदान हुआ। इनमें पुरूष मतदान का प्रतिशत 77.40 और महिला मतदान का प्रतिशत 73.87 है। तीनों नगरीय निकायों में मतदाताओं की कुल संख्या 35350 है। इनमें 17072 पुरूष मतदाता और 18278 महिला मतदाता शामिल हैं।

नगरपालिका परिषद पेण्ड्रा में 76.53 प्रतिशत मतदान हुआ। इनमें पुरूष मतदान का प्रतिशत 78.09 और महिला मतदान का प्रतिशत 75.07 है। यहां मतदाताओं की कुल संख्या 12042 है। इनमें 5837 पुरूष मतदाता और 6205 महिला मतदाता शामिल हैं।

नगरपालिका परिषद गौरेला में 70.26 प्रतिशत मतदान हुआ। इनमें पुरूष मतदान का प्रतिशत 71.56 और महिला मतदान का प्रतिशत 69.05 है। यहां मतदाताओं की कुल संख्या 14842 है। इनमें 7149 पुरूष मतदाता और 7693 महिला मतदाता शामिल हैं।

नगर पंचायत मरवाही में 83.53 प्रतिशत मतदान हुआ। इनमें पुरूष मतदान का प्रतिशत 86.64 और महिला मतदान का प्रतिशत 80.64 है। यहां मतदाताओं की कुल संख्या 8466 है। इनमें 4086 पुरूष मतदाता और 4380 महिला मतदाता शामिल हैं।