पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/13 फरवरी 2024) :
राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप अहमदाबाद गुजरात में हिस्सा लेने वाले जीपीएम जिले के 7 एथलीट को छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ द्वारा प्रदत्त ट्रेक शूट का वितरण जिला एथलेटिक्स संघ जीपीएम के माध्यम से किया गया। सभी एथलीट 16 से 18 फ़रवरी तक़ अहमदाबाद गुजरात में आयोजित जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे। एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में 14 व 16 वर्ष से कम आयु वर्ग के खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। ट्रेक शूट वितरण में जिला एथलेटिक्स संघ से उपाध्यक्ष पीजी जय कृष्णन, मोहन थापा, सचिव नागेंद्र सिंह ठाकुर, कोषाध्यक्ष संजय कैवर्त मौजूद रहे। साथ ही सभी को बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनायें दी।
राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेने जीपीएम जिले की टीम अहमदाबाद गई, टीम के सदस्यों को ट्रेक शूट वितरित किया गया
