
राज्य स्तरीय खेल के सफल आयोजन के लिए कलेक्टर ने विभागों को सौपे दायित्व, 600 खिलाड़ी होंगे शामिल
पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (CG MP TIMES/11 अक्टूबर 2024) :
24 वें राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के लिए घोषित किए गए जिमनास्टिक टीम में 30 में से 25 छात्रा पेण्ड्रा ब्लाक के कन्या हायर सेकंडरी स्कूल सकोला से हैं। संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलापुर ने खिलाड़ियों का लिस्ट जारी कर दिया है। यह प्रतियोगिता 14 से 17 अक्टूबर तक जीपीएम जिले में होगा। सकोला की जिम्नास्टों के दम पर बिलासपुर संभाग का जिमनास्टिक प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ नया राज्य बनने के बाद से अब तक पिछले 23 वर्षों से लगातार अजेय रहने का रिकार्ड बना हुआ है और खिलाड़ियों का प्रयास रहेगा कि यह रिकार्ड कायम रहे।
24 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन जीपीएम जिला में 14 से 17 अक्टूबर 2024 तक होगा। इसके लिए चयनित खिलाड़ियों की सूची संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर द्वारा जारी किया गया है। जिसमें जिमनास्टिक के लिए शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल सकोला के 25 बालिकाओं का चयन हुआ है। इस राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में क्रिकेट बालक 14 वर्ष, जिमनास्टिक बालक एवं बालिका 14, 17 एवं 19 वर्ष, ताईक्वान्डो बालिका 14 वर्ष, 17 वर्ष एवं 19 वर्ष का आयोजन होने जा रहा है।
बता दें कि शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सकोला विकासखंड पेण्ड्रा के व्यायाम शिक्षक रीतेश सिंह राष्ट्रीय खेल जिमनास्टिक में पदक विजेता एवं मध्य प्रदेश शासन द्वारा उत्कृष्ट खिलाड़ी रहे हैं। उनके मार्गदर्शन में छात्राओं ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपना परचम लगातार लहराया। गत वर्ष भी राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के लिए सकोला स्कूल से 18 छात्राओं का चयन हुआ था। ज्ञात हो कि शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सकोला से प्रतिवर्ष लगभग 22 खिलाड़ी राष्ट्रीय जिमनास्टिक प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करती हैं। इस वर्ष भी राज्य स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता के लिए जिमनास्टिक के लिए 30 बालिकाओं का टीम बनाया गया है जिसमें 25 छात्राएं सकोला स्कूल से हैं।

सकोला विद्यालय की इस सफलता में प्राचार्य अक्षय नामदेव, प्रधान पाठक केआर सिंह, रीतेश सिंह, निशा पांडेय एवं समस्त स्टाफ ने बधाई दी है।
मेरी पूरी कोशिश है कि सकोला के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिले – कोच रीतेश सिंह
कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल सकोला के व्यायाम शिक्षक रितेश सिंह ने कहा कि मेरी पूरी कोशिश होती है कि बच्चों के नैसर्गिक खेल प्रतिभा को को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिले और इसके लिए मैं लगातार प्रयास करते रहता हूं। बच्चे भी मन लगाकर मेहनत करते हैं, साथ ही विद्यालय के प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ का भरपूर सहयोग मिलता है। इसी का परिणाम है कि प्रतिवर्ष हमारे विद्यालय से हमारे बच्चे राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होते हैं।
राज्य स्तरीय खेल के सफल आयोजन के लिए कलेक्टर ने विभागों को सौपे दायित्व, 600 खिलाड़ी होंगे शामिल
पेण्ड्रा / राज्य सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन जीपीएम जिले में 14 से 17 अक्टूबर तक किया जा रहा है। प्रतियोगिता में जिमनास्टिक में 14, 17 एवं 19 वर्ष आयु वर्ग के बालक एवम बालिका, ताइक्वांडो में 14, 17 एवम 19 वर्ष आयु वर्ग की बालिका और क्रिकेट में 14 वर्ष के बालक शामिल होंगे। 24 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्रदेश के 5 संभाग रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर एवं सरगुजा से कोचस सहित लगभग 600 खिलाड़ी भाग लेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिमनास्टिक हाल गुरुकुल पेण्ड्रारोड में जिमनास्टिक, जनपद सभा गृह पेण्ड्रा में ताइक्वांडो एवं फिजिकल कॉलेज मैदान पेण्ड्रा में क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित होगा।
कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए विभिन्न विभागों को पूर्व सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने दायित्व सौंपा है। उन्होंने खेल मैदानो एवं खिलाड़ियों के आवास स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था एवं चिकित्सा, मैदान का समतलीकरण, साफ सफाई, चलित बायो टॉयलेट, बेरीकैट्स, शेड्यूल के अनुसार खिलाड़ियों को रेलवे स्टेशन से आवास स्थल तक लाने ले जाने हेतु परिवहन, मैदान एवं खिलाड़ियों के निवास स्थल पर समुचित प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, स्वल्पाहार, भोजन आदि के लिए संबंधित विभागों को दायित्व सौंपा है।