महिला बाल विकास ने लैंगिक समानता विषय पर आयोजित किया निबंध एवं चित्र बनाओ प्रतियोगिता…,प्राइमरी एवं मिडिल स्कूल बढ़ावनडांड के बच्चों ने लिया भाग…
पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (CG MP TIMES/24 फरवरी 2025) :
केंद्रीय कार्यक्रम को संचालित करते हुए सोमवार को गौरेला ब्लॉक के ग्राम पंचायत खोडरी के प्राइमरी एवं मिडिल स्कूल बढ़ावनडांड में महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा बच्चों में लैंगिक समानता के विषय में जागरूक करते हुए निबंध लेखन एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई।
जिसमें बच्चों को 20 मिनट का समय दिया गया। शासन के द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को मनाने के लिए 24 फरवरी से 8 मार्च तक विभिन्न आयोजन कराया जाना है। जिसका उद्देश्य बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जिसमें महिलाओं को जागरूक करना बताया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत महिला बाल विकास सुपर वाइजर पूनम पाठक के द्वारा किया गया। जहां स्कूल के समस्त स्टाफ एवं प्राथमिक शाला के सभी शिक्षक के साथ साथ बढ़ावनडांड ग्राम के संपूर्ण आंगनबाड़ी केंद्रों के कार्यकर्ता भी उपस्थित थे। प्रतियोगिता में निबंध लेखन में 8वीं कक्षा की मीनाक्षी सरौते एवं चित्र कला में 7वीं कक्षा की अंजलि गुर्जर प्रथम आई। सभी बच्चों को बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।