जीपीएम जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी अजीत उपेंद्र बहादुर सिंह (राजा भैया) जीते…,जीत की अधिकृत घोषणा बाकी, लेकिन राजा भैया को निर्णायक बढ़त मिली है…,छत्तीसगढ़ी फिल्म स्टार अनुज शर्मा ने भी राजा भैया का प्रचार करके बनाया था माहौल…
पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (CG MP TIMES/21 फरवरी 2025) :
गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 से भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी अजीत उपेंद्र बहादुर सिंह (राजा भैया) ने जीत हासिल कर ली है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जनपद पंचायत पेण्ड्रा के उपाध्यक्ष जीवन सिंह राठौर को हराया है।
हालांकि राजा भैया के जीत की अधिकृत घोषणा अभी नहीं की गई है, लेकिन निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 5 के मतदान केंद्रों से जो मतों के आंकड़े सामने आए हैं उसमें राजा उपेंद्र बहादुर सिंह की अच्छी खासी बढ़त दिख रही है।
जैसा कि पहले से अनुमान लगाया जा रहा था कि क्षेत्र क्रमांक 5 में जीवन सिंह राठौर जैसे पुराने मंझे हुए नेता के चुनाव लड़ने चुनाव बहुत संघर्षपूर्ण रहेगा। क्योंकि जीवन सिंह क्षेत्र क्रमांक 5 के अधिकतर गांवों से प्रतिनिधित्व करते रहे हैं। लेकिन राजा भैया के सहज, सरल व्यक्तित्व और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की मेहनत से राजा भैया को विजय मिली।
यहां यह बताना लाजिमी है कि क्षेत्र क्रमांक 5 में सबसे बड़ा गांव बचरवार है, जो जीवन सिंह का गृह ग्राम है और जिसे जीवन सिंह का मुख्य गढ़ माना जाता है। जहां से भी जीवन सिंह को अपेक्षाकृत उतने वोट नहीं मिले, जिसकी वो अपेक्षा करते थे। वहीं भाजपा ने इस गांव में भी पूरी ताकत झोंककर राजा भैया को अच्छा खासा वोट दिलाया। जो कि राजा भैया की जीत में प्रमुख फैक्टर साबित हुआ।
भाजपा समर्थित जिला पंचायत प्रत्याशी राजा भईया को सभी गांवों में अच्छा वोट मिला है। जिनमें से कई गांवों में राजा भैया को एक तरफा वोट मिला है। उल्लेखनीय है कि जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 के अन्तर्गत 15 ग्राम पंचायत आते हैं, जिनमें अमरपुर, गिरारी, लटकोनी, पतगवां, बंधी, बचरवार, अड़भार, कुड़कई, सेवरा, कुदरी, झाबर, बारी उमराव, भाड़ी, बिशेषरा एवं पिपलामार (पंडरीखार) शामिल हैं।