छत्तीसगढ़ मेडिकल कैशलेस कर्मचारी कल्याण संघ की मांग पर कर्मचारियों को मेडिकल कैशलेश चिकित्सा सुविधा देने के लिए विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने स्वास्थ सचिव को लिखा पत्र…,स्वास्थ संचालक ने भी स्वास्थ सचिव को पत्र लिखकर इस संबंध में हुई प्रगति से कराया अवगत…
रायपुर (CG MP TIMES/02 जनवरी 2025) :
छत्तीसगढ़ मेडिकल कैशलेस कर्मचारी कल्याण संघ की प्रदेश अध्यक्ष उषा चंद्राकर के द्वारा छत्तीसगढ़ के समस्त कर्मचारियों के लिए कैशलेस चिकित्सा सुविधा प्रदान करने की मांग का ज्ञापन विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह को दिया गया। जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सचिव स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग को इस संबंध में पत्र लिखा है।
बता दें कि राज्य शासन के कर्मचारियों को कैशलेस ईलाज की सुविधा दिलाने को लेकर छत्तीसगढ़ मेडिकल कैशलेस कर्मचारी कल्याण संघ की मांग पर शासन स्तर पर कार्यवाही प्रारम्भ हो गई है। इस संबंध में स्वास्थ संचालक ने स्वास्थ सचिव को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि कैशलेश चिकित्सा सुविधा के लिए समस्त विभागों से अनापत्ति प्रमाण पत्र मंगा लिया गया है और कैशलेश चिकित्सा सुविधा के लिए 7 सदस्यीय समिति गठित की गई है, जिस समिति की रिपोर्ट के आधार पर यह योजना शासन द्वारा लागू की जानी है।
छत्तीसगढ़ मेडिकल कैशलेस कर्मचारी कल्याण संघ की प्रदेश अध्यक्ष उषा चंद्राकर ने बताया कि वर्तमान समय में राज्य के 5 लाख कर्मचारियों को इलाज के दौरान अपनी जमापूंजी खर्च करनी पड़ती हैं, जबकि वहीं केंद्र सरकार के कर्मचारियों का इलाज कैशलेस होता है। रेलवे का इलाज कैशलेस होता है। सीएसपीडीसीएल का इलाज भी कैशलेस होता है। इसी तर्ज पर छत्तीसगढ़ राज्य शासन के समस्त कर्मचारी और उनके आश्रित परिवार को छत्तीसगढ़ कैशलेस चिकित्सा सेवा कर्मचारी कल्याण संघ द्वारा शासन के समक्ष लगातार राज्य शासन के समस्त कर्मचारियों के लिए कैशलेस इलाज की सुविधा बहाल करने के लिए सतत प्रयास किया जा रहा है। जिसमें लगातार मंत्री एवं विभाग से मिलकर इस पर फाइल भी आगे बढ़ चुकी है और आने वाले समय में छत्तीसगढ़ के 5 लाख कर्मचारी और उनके आश्रित परिवार को इसका लाभ भी मिलेगा।
कैशलेस चिकित्सा सेवा कर्मचारी कल्याण संघ की प्रान्त अध्यक्ष उषा चंद्राकर का कहना है कि, अगर कैशलेस चिकित्सा सुविधा बहाल हो जाती है तो छत्तीसगढ़ के राज्य के समस्त कर्मचारी को इलाज के लिए आर्थिक भार के तनाव का सामना नहीं करना पड़ेगा एवं उनको विभिन्न कार्यालय में घूमने से छुटकारा मिलेगा। उन्होंने कहा है कि मुझे पूरा भरोसा है कि वर्तमान में जो डबल इंजन की सरकार है, उनके द्वारा जिस प्रकार से कैशलेस चिकित्सा की फाइल मंत्रालय के अधिकारियों द्वारा विभाग में लगातार बढ़ाया जा रहा है, तो आने वाले समय में कैशलेस चिकित्सा छत्तीसगढ़ में लागू होगी। जिससे 5 लाख कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्य को मुफ्त चिकित्सा का लाभ मिल सकेगा और भ्रष्टाचार मुक्त छत्तीसगढ़ राज्य की कल्पना साकार होगी।