स्कूलों के आकस्मिक निरीक्षण में 29 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए…,एक स्कूल में बीईओ ने कराया प्रार्थना…,सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया, कटेगा एक दिन का वेतन…

स्कूलों के आकस्मिक निरीक्षण में 29 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए…,एक स्कूल में बीईओ ने कराया प्रार्थना…,सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया, कटेगा एक दिन का वेतन…

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (CG MP TIMES/07 दिसम्बर 2024) :
बीईओ और संकुल समन्वयकों के द्वारा स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, जिसमें 29 शिक्षक शिक्षिका अनुपस्थित पाए गए। यहां तक कि स्कूल खुलने के समय में जिस स्कूल में निरीक्षण करने बीईओ स्वयं गए थे, उस स्कूल का पूरा स्टाफ अनुपस्थित था, इसलिए बीईओ ने बच्चों को लाईन में खड़ा कर प्रार्थना कराया। सभी अनुपस्थित 29 शिक्षक शिक्षिकाओं को पेण्ड्रा ब्लाक के बीईओ आरएन चंद्रा ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। साथ ही सभी को एक दिन का अवैतनिक भी किया गया है।

बता दें कि पेण्ड्रा ब्लाक के बीईओ आरएन चंद्रा ने 07 दिसंबर, शनिवार की सुबह स्कूलों में छापामार कार्यवाही योजनाबद्ध तरीके से किया। जिसमें वो स्वयं निरीक्षण करने स्कूलों में गए और साथ ही पेण्ड्रा ब्लॉक के सभी संकुल समन्वयकों का संकुल केंद्र बदलकर उनसे दूसरे संकुलों में आकस्मिक निरीक्षण कराया।

निरीक्षण के दौरान कुछ शिक्षक शिक्षिका शाला समय पर स्कूल नहीं पहुंचे थे एवं कुछ शिक्षक शिक्षिका शाला बंद होने के समय से पहले स्कूल छोड़कर चले गए थे। इस तरह पेण्ड्रा ब्लाक के स्कूलों से 29 शिक्षक शिक्षिका अनुपस्थित पाए गए। इन सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया एवं वेतन कटौती की कार्यवाही की जावेगी।

अनुपस्थित पाए गए शिक्षक :-

अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों में मेनका चौधरी, कृष्ण कन्हैया साहू मिडिल स्कूल जुनवानीपारा, विनोदगिरी गोस्वामी प्राइमरी स्कूल देवरीखुर्द, गंगा नागेश, अनुज अग्निहोत्री मिडिल स्कूल देवरीखुर्द, तेजेश्वर सिंह पोट्टाम प्राइमरी स्कूल लोहारपारा कोडगार, ईश्वर सिंह पैकरा मिडिल स्कूल सोनबचरवार, देव कुमारी धुर्वे, प्रेम सिंह आर्मों प्राइमरी स्कूल मुड़ाटोला विषेशरा, जय कुमार त्रिपाठी, पवन कुमार साहू, मनीराम चंद्रा मिडिल स्कूल सरखोर, मंजुला सोनी प्राइमरी स्कूल पनकोटा, दीक्षा शर्मा, देव सिंह वाकरे प्राइमरी स्कूल शिवटोला, स्वरूप सिंह सिंद्राम प्राइमरी स्कूल खारपारा तिलोरा, तेज सिंह पैकरा प्राइमरी स्कूल दोबेपारा खरडी, सविता गुप्ता कन्या मिडिल स्कूल बचरवार, सुजीत रात्रे मिडिल स्कूल उरांवपारा खरडी, गीता सिंद्राम प्राइमरी स्कूल पनिकानपारा, फूलचंद पैकरा प्राइमरी स्कूल घाटबहरा, राजकुमार राज, राजकुमार महंत अमृतलाल नागरे मिडिल स्कूल घाटबहरा, संजय कुमार केसर भीमन श्रीवास मिडिल स्कूल बम्हनी, शशि तिवारी मिडिल स्कूल अड़भार शामिल हैं।

इस छापामार करवाई में विकास खंड स्त्रोत समन्वयक पेण्ड्रा राम कुमार बघेल एवं सभी संकुल शैक्षिक समन्वयकों का सक्रिय योगदान रहा। इस तरह की कार्यवाही होने से स्कूल में शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित होगी एवं शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा। क्योंकि शैक्षणिक सत्र का 6 माह बीतने को है। अब छमाही परीक्षाएं भी होने वाले हैं। वहीं जिले में शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए जिला कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी एवं जिला शिक्षा अधिकारी जेके शास्त्री की भी विशेष नजर है। कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी इस वर्ष जीपीएम जिले की शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने एवं परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट लाने के लिए लगातार प्रयत्नशील हैं।