मैकल पर्वत परिक्रमा में शामिल हुए विधायक और कलेक्टर…,कलेक्टर ने मां नर्मदा पालकी की पूजा अर्चना कर कन्या भोजन में बच्चों को परोसा भोजन…,साधु संत और मां नर्मदा के सैकड़ों भक्तों की 7 दिवसीय मैकल परिक्रमा का समापन 21 नवंबर को माई की बगिया अमरकंटक में…

मैकल पर्वत परिक्रमा में शामिल हुए विधायक और कलेक्टर…,कलेक्टर ने मां नर्मदा पालकी की पूजा अर्चना कर कन्या भोजन में बच्चों को परोसा भोजन…,साधु संत और मां नर्मदा के सैकड़ों भक्तों की 7 दिवसीय मैकल परिक्रमा का समापन 21 नवंबर को माई की बगिया अमरकंटक में.

भजन कीर्तन, भक्ति भाव के साथ कांधे पर नर्मदा मैया की पालकी लिए भक्त कर रहे परिक्रमा…

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (CG MP TIMES/20 नवंबर 2024) :
मैकल पर्वत की परिक्रमा में मरवाही विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रणव मरपच्ची, जीपीएम जिला कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी और पेण्ड्रारोड के एसडीएम अमित बेक शामिल हुए। इस दौरान कलेक्टर ने मां नर्मदा पालकी की पूजा अर्चना की और कन्या भोजन में कन्याओं को भोजन परोसकर खिलाया।

7 दिवसीय मैकल परिक्रमा में साधु संत और मां नर्मदा के सैकड़ों भक्त शामिल हैं। इसका समापन 21 नवंबर को माई की बगिया अमरकंटक में होगा।

मां नर्मदा की उदगम स्थली पवित्र नगरी अमरकंटक को विश्व स्तरीय तीर्थ एवं पर्यटन स्थल बनाने के लिए मैकल परिक्रमा कॉरीडोर निर्माण की मांग को लेकर मां नर्मदा के सैकड़ों भक्तों और संतों के द्वारा हर हर नर्मदे के उदघोष के साथ नर्मदा मैया की पालकी कांधे पर रखकर मैकल पर्वत की 7 दिवसीय परिक्रमा 15 नवम्बर से की जा रही है। कॉरिडोर बनने से इस रास्ते में पड़ने वाले गांव कस्बों में रोजगार के अवसर में व्यापक वृद्धि होगी।

मैकल पर्वत परिक्रमा के लिए जिस कारीडोर की मांग की जा रही है, उसमें 40 किलोमीटर सड़क छत्तीसगढ़ राज्य में और 30 किलोमीटर मध्य प्रदेश में आएगा। इसके लिए संरक्षक 1008 श्री मां नर्मदा सीताराम महाराज तथा संयोजक महंत भगवान दास हैं।

मां नर्मदा मैकल परिक्रमा आयोजन समिति के सदस्य भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष बृजलाल सिंह राठौर सहित सैकड़ो संतों और नर्मदा भक्तों ने परिक्रमा नर्मदा माई की बगिया से शुरू की है।

भजन कीर्तन, पूरे भक्ति भाव और मनोभाव के साथ परिक्रमावासी कांधे पर नर्मदा मैया की पालकी लिए पदयात्रा कर रहे हैं। भक्तों का कहना है कि नर्मदा मैया के आशीर्वाद से उनकी मांग अवश्य पूरी होगी।

इस परिक्रमा का 21 नवंबर को गणेश धूना अमरकंटक माई की बगिया में कन्या पूजन, कन्या भोजन, हवन पूजन भंडारा के साथ समापन होगा।