आदिवासी बालिका शिक्षा एवं सशक्तिकरण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा बाहुल्य ग्राम धनौली के स्वामी आत्मानंद हायर सेकंडरी स्कूल में स्वास्थ्य एवं यातायात से सम्बन्धित जानकारी छात्राओं को दी गई।

डॉ अभिमन्यु सिंह खंड चिकित्सा अधिकारी गौरेला ने स्वास्थ सम्बंधी जानकारी दिया एवं यातायात नियमों के सम्बंध में भूपेंद्र कुर्रे टीआई यातायात शाखा जीपीएम के द्वारा देते हुए बताया गया कि सड़क पर गाड़ी चलाते समय किन किन बातों का ध्यान रखा जाए। इन सभी विषयों पर विस्तार से जानकारी दिया गया। आदिवासी बालिका शिक्षा एवं सशक्तीकरण कार्यक्रम को सफल बनाने में संतोष सोनी विकास खंड स्रोत समन्वयक गौरेला, अखिलेश सोनवानी प्राचार्य सेजस धनौली सुनील दत्त राय सीएसी मिश्रीदेवी, सुमित दुबे सीएसी धनौली उपस्थित रहे।