“लर्निंग लाइसेंस बनाने शिविर” 1,2,3 फरवरी को पुलिस लाइन अमरपुर (पेण्ड्रा), 4 को मरवाही थाना परिसर एवं 5 को गौरेला के पुलिस कंट्रोल रूम में, 34 वां राष्ट्रीय यातायात सुरक्षा सप्ताह जीपीएम जिले में शिविर आयोजित

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/23 जनवरी 2024) :
34 वां राष्ट्रीय यातायात सुरक्षा सप्ताह जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार पटेल के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस जीपीएम द्वारा दिनांक 1,2,3 फरवरी 2024 को पुलिस लाइन मैदान अमरपुर, पेण्ड्रा में तथा 4 फरवरी को मरवाही पुलिस थाना परिसर एवं 5 फरवरी को गौरेला के पुलिस कंट्रोल रूम परिसर में परिवहन विभाग के सहयोग से “लर्निंग लाइसेंस बनाने हेतु शिविर” का आयोजन किया जाएगा। पुलिस विभाग ने आमजनों से अपील किया है कि ज्यादा से ज्यादा अभ्यर्थी उक्त शिविर का लाभ उठाएं।