वनांचल ग्राम के छात्र छात्राओं को समर्थ महिला जागृति समिति पेण्ड्रा ने वितरण किये स्वेटर

पेण्ड्रा / कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए दूरस्थ वनांचल ग्राम खम्हलीखुर्द के प्रायमरी स्कूल के बच्चों को समर्थ महिला जागृति समिति पेण्ड्रा द्वारा शुक्रवार 22 दिसम्बर को स्वेटर वितरित किया गया।

बता दें कि समर्थ महिला जागृति समिति पेण्ड्रा के द्वारा आदिवासी बाहुल्य ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों के बच्चों को ठंड से बचाव के लिए लगातार स्वेटर गर्म कपड़े इत्यादि वितरित करने का कार्य किया जा रहा है। समिति के महिलाओं की जागरूकता की क्षेत्र में सराहना की जा रही है। स्वेटर मिलने से स्कूल के बच्चों में खुशी एवं उत्साह देखा गया। कड़ाके की ठंड में बच्चे कंप कंपाते हुए स्कूल आते हैं, इसलिए स्वेटर और जर्सी मिलने से बच्चों ने थोड़ी राहत महसूस किया होगा।

इस अवसर पर समिति की अध्यक्ष लक्ष्मी अग्रवाल, सचिव मीना शर्मा, कोषाध्यक्ष शिल्पा जैन, संरक्षिका सत्यभामा गोयल, गुलाब द्विवेदी, रेखा राजपूत, कविता थदलानी, ज्योति शुक्ला, विद्या राठौर, बीनू जैन, शिवानी जालान, रुपा पोद्दार, रचना जायसवाल, निशा पाण्डेय, दुर्गा गुप्ता, नीलम गुप्ता, ज्योति तिवारी, स्वप्निल पवार एवं स्कूल का स्टाफ एवं ग्रामवासी उपस्थित थे। समिति के कार्य की ग्राम वासियों ने सराहना की है।