4 स्कूलों के ताले तोड़कर चोरों ने साउंड सिस्टम, पंखा, चावल चोरी किया…,प्रधान पाठकों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया…

4 स्कूलों के ताले तोड़कर चोरों ने साउंड सिस्टम, पंखा, चावल चोरी किया…,प्रधान पाठकों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया…

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (CG MP TIMES/05 फरवरी 2025) :
4 स्कूलों के ताले तोड़कर चोरों ने साउंड सिस्टम, पंखा, चावल इत्यादि का चोरी कर लिया। चोरी की शिकायत प्रधान पाठकों ने थाने में दर्ज कराया है।

गौरेला ब्लाक के प्रायमरी और मिडिल स्कूल सारबहरा, प्रायमरी स्कूल नेवसा और देवरगांव में रात में ताले तोड़कर को चोरों ने चोरी कर लिया। प्रायमरी और मिडिल स्कूल सारबहरा में 5 तालों को तोड़कर टेबल पंखा, साउंड सिस्टम चोरी कर लिया गया। आलमारी को भी तोड़कर सभी कागजातों को बिखरा दिया गया। बुधवार की सुबह स्वीपर स्कूल पहुंचा तो देखा कि सभी कमरों के ताले टूटे हुए थे। उसके बाद उसने प्रधान पाठक को सूचना दिया, जिसके बाद दोनों स्कूल के प्रधान स्कूल पहुंचे और उसके बाद थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराया। इसी तरह से प्रायमरी स्कूल नेवसा और देवरगांव में ताला तोड़कर चावल चोरी कर लिया गया। जिसके बाद प्रधान पाठकों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है और साथ ही विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में भी लिखित में सूचना दिया है। चोरी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।