IPL क्रिकेट मैच की तर्ज पर होगा DPL…,8 टीमें खेलेंगी…,140 खिलाड़ियों ने कराया पंजीयन…,खिलाड़ियों की नीलामी 4 जनवरी को…

IPL क्रिकेट मैच की तर्ज पर होगा DPL…,8 टीमें खेलेंगी…,140 खिलाड़ियों ने कराया पंजीयन…,खिलाड़ियों की नीलामी 4 जनवरी को…

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (CG MP TIMES/01 जनवरी 2025) :
शिक्षक मैत्री समूह जिला जीपीएम द्वारा “डिपार्टमेंट प्रीमियर लीग” का आयोजन जनवरी माह में किया जाना है, जिसके पंजीयन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तक थी। तय तिथि तक जिले के 140 अधिकारियों कर्मचारियों ने इस डिपार्टमेंटल क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए पंजीयन कराया है।

इन पंजीकृत खिलाड़ियों में से ऑक्शन के माध्यम से खिलाड़ियों का चयन करते हुए 8 अलग अलग टीम में बांटकर लीग मैच की क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। डीपीएल को लेकर सभी में अलग स्तर का उत्साह है। इस प्रतियोगिता की 8 टीम के नाम और उसके ऑनर भी तय किये  गये हैं, जो कि आईपीएल के तर्ज पर थोड़ा रोचक बनाने का प्रयास किया गया है।

8 टीम के नाम और उनके ऑनर इस प्रकार हैं :-
पेण्ड्रा सुपर किंग्स ऑनर टीकादास मराबी, मरवाही इंडियन्स ऑनर अमरीक सिंह, कोटमी किंग्स ऑनर अरविन्द शुक्ला, केंवची नाईट राइडर ऑनर चंद्रप्रकाश रामा, लालपुर लीजेंड ऑनर प्रदीप यादव, बस्ती बगरा ब्लास्टर ऑनर अनिल गुप्ता, पदगवा पैंथर ऑनर प्रवीण कौशिक, गौरैला फाइटर्स ऑनर भूपेंद्र कुर्रे होंगे। इस क्रिकेट प्रतियोगिता में 8 टीम होगी। सभी को तीन लीग मैच खेलने का अवसर प्राप्त होगा। आईपीएल की तर्ज पर आयोजन की जाने वाली ये प्रतियोगिता न केवल जिले बल्कि राज्य के लिए भी नया है।

प्रतियोगिता में बहुत से आकर्षक इवेंट जिसमें लाइव टेलीकास्ट, लाइव स्कॉरिंग आकर्षक ट्रॉफी होगी। जबकि पूरी टीम को स्पेशल टी शर्ट आयोजन समिति के द्वारा दिया जायेगा। इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरुस्कार 31000 रूपये ट्रॉफी, द्वितीय 21000 रूपये ट्रॉफी एवं तृतीय 11000 रूपये ट्रॉफी होगी। साथ ही बहुत से अन्य पुरुस्कार जिसमें बेस्ट बल्लेबाज, गेंदबाज फिल्डर के साथ फेयर प्ले टीम को नगद व ट्रॉफी प्रदान किया जायेगा।

शिक्षक मैत्री समूह जीपीएम द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में बहुत से जागरूकता के संदेश देने का प्रयास होगा। जिसमें यातायात के नियम का पालन करना, मतदान के अधिकार का प्रयोग करना, वनों की आग से रक्षा करना, हर बच्चे को शिक्षा से जोड़ना, साईबर ठगी से बचाव आदि मुख्य होंगे।

इस तरह के आयोजन को लेकर जिले के अधिकारी कर्मचारी मे अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। पंजीकृत सभी खिलाड़ी का ऑक्शन 4 जनवरी को होगा। उसके बाद सब अपनी अपनी टीम से जुड़ पाएंगे। आयोजन की अन्य तैयारी तेजी से चल रही जिससे प्रतियोगिता और बेहतर किया जा सकेगा।