GPM जिले में एक शिक्षक के विरुद्ध छात्रा से दुष्कर्म करने का अपराध दर्ज…,6 साल पहले जब छात्रा 12 वर्ष की थी, तब से कर रहा दुष्कर्म…,अपराध दर्ज होने के बाद शिक्षक हुआ फरार…,इस घिनौने कृत्य के सामने आने के बाद समस्त शिक्षक संगठन और कर्मचारी संगठनों ने आरोपी शिक्षक के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही करने की मांग की…

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/11 मई 2024)
GPM जिले में छात्रा ने शिक्षक के विरुद्ध अपराध दर्ज कराया है कि वह जब 12 वर्ष की थी तब से 6 साल से शिक्षक उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था। पुलिस ने आरोपी शिक्षक के विरुद्ध अपराध दर्ज कर लिया है। वहीं अपराध दर्ज होने के बाद से शिक्षक फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। वहीं इस घिनौने मामले के सामने आने के बाद समस्त शिक्षक संगठन और कर्मचारी संगठनों ने आरोपी शिक्षक के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही करने की मांग की है।

गौरेला थाना क्षेत्र के ग्राम सारबहरा में रहने वाला शिक्षक महेंद्र सोनी जीपीएम जिले के एक प्रायमरी स्कूल में पदस्थ है। उस पर आरोप है कि वह स्कूल में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा के साथ 12 वर्ष की उम्र से दुष्कर्म करता आ रहा है। शिक्षक उस छात्रा से बालिग होने के बाद शादी करने का झांसा भी देता आया है। छात्रा अब बालिग हो गई है वहीं शिक्षक भी शादीशुदा है।

यह पूरा मामला तब प्रकाश आया, जब छात्रा गर्भवती हो गई। इसके बाद पीड़िता ने अपने परिजनों को आपबीती सुनाई। छात्रा ने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता की शिकायत पर आरोपी शिक्षक महेंद्र सोनी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 पॉक्सो, 294, 342, 376 का, 376 एन और 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। शिक्षक के विरुद्ध अपराध दर्ज होने के बाद इसकी जानकारी आरोपी शिक्षक को हुई तो वह फरार हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी शिक्षक अपनी पत्नी के साथ सारबहरा गांव में रहता है।

ओम चंदेल, एडिशनल एसपी, एडिशनल एसपी
छात्रा के साथ दुष्कर्म किए जाने के मामले में एडिशनल एसपी ओम चंदेल ने बताया कि परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई है। हमारी कोशिश है कि जल्द से जल्द आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने बताया कि छात्रा जब स्कूल में पढ़ती थी तब से आरोपी गलत काम कर रहा है। वर्तमान में अब छात्रा बालिग हो चुकी है। इस तरह की घिनौनी वारदात में जो भी उचित और सख्त कार्रवाई होगी वो की जाएगी।