DPL SEASON – 1 की चैंपियन बनी गौरेला फाइटर्स…
मुख्य अतिथि एसपी भावना गुप्ता ने कहा : पेण्ड्रा की धरती पर रोमांचक और मन लुभाने वाला प्रतियोगिता हुआ, इस प्रतियोगिता को कई जिलों से फोन करके सराहा गया…
विजेता टीम को डीपीएल कप और 31 हजार रूपये नगद पुरस्कार मिला…
पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (CG MP TIMES/13 जनवरी 2025) :
फाइनल मुकाबले में बस्ती बगरा ब्लास्टर्स को 9 विकेट से हराकर गौरेला फाइटर्स की टीम जीपीएम जिला डीपीएल सीजन – 1 की चैम्पियन बनी। बस्ती बगरा ब्लास्टर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट में 56 रन बनाए, वहीं गौरेला फाइटर्स की टीम गोपाल ओट्टी और अभिजीत की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत आसानी से 57 रन के लक्ष्य को हासिल कर ली।
फिजिकल कालेज मैदान पेण्ड्रा में हुए सरकारी अधिकारियों कर्मचारियों के डिपार्टमेंटल प्रीमियर लीग (डीपीएल) सीजन – 1 के चैम्पियन टीम के कप्तान पुलिस विभाग के आरआई भूपेन्द्र कुर्रे एवं पूरी टीम को डीपीएल कप और 31 हजार रूपये नगद पुरस्कार मिला। चैम्पियन का पुरस्कार राशि एसपी भावना गुप्ता के सौजन्य से दिया गया। वहीं उप विजेता बस्ती बगरा ब्लास्टर्स को 21 हजार रूपये पुरस्कार राशि समाजसेवी पवन सुल्तानिया के द्वारा दिया गया। तीसरे स्थान पर केंवची नाइट राइडर्स की टीम रही, जिसे 11 हजार रूपये का पुरस्कार दिया गया।
पेण्ड्रा की धरती पर रोमांचक और मन लुभाने वाला प्रतियोगिता हुआ – एसपी भावना गुप्ता
सोमवार 13 जनवरी को खेले गए फाइनल मैच की मुख्य अतिथि एसपी भावना गुप्ता ने कहा कि इतना रोमांचक और मन लुभाने वाला प्रतियोगिता पेण्ड्रा की धरती पर हुआ। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इससे भी भव्य आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के शुरु होने के बाद उन्हें कई जगहों से इस आयोजन के सम्बन्ध में फोन आया और सभी ने डीपीएल के पहल को सराहते हुए आने वाले समय में अपने-अपने जिलों में भी ऐसे आयोजन कराने की बात कही।
प्रतियोगिता रोमांच से भरा रहा – एसडीएम अमित बेक
इस अवसर पर पेण्ड्रारोड के एसडीएम अमित बेक ने कहा कि डीपीएल प्रतियोगिता रोमांच से भरा रहा। इस प्रतियोगिता ने अधिकारियों कर्मचारियों ने नए जोश का संचार किया। उन्होंने कमेंट्री की भी तारीफ की। इस दौरान मुख्य रूप से एडिशनल एसपी ओम चंदेल, तहसीलदार सुनील ध्रुव, भाजपा महामंत्री राकेश चतुर्वेदी, समाजसेवी पवन सुल्तानिया, जिला खेल अधिकारी सीमा डेविड, बीआरसीसी पेण्ड्रा रामकुमार बघेल, कर्मचारी अधिकारी महासंघ महासचिव सत्य नारायण जायसवाल, मेडिकल कैशलेश कर्मचारी संगठन के प्रदेश सचिव पीयूष गुप्ता, पार्षद शरद गुप्ता सहित सभी 8 टीमों के मालिक, खिलाड़ी, बड़ी संख्या में कर्मचारी अधिकारी और दर्शक उपस्थित थे।
शानदार कमेंट्री के साथ हुआ मैच लाईव प्रसारण
सभी मैचों का शानदार कमेंट्री के साथ यू ट्यूब पर लाईव प्रसारण किया गया। सेमी फाइनल और फाइनल मैच में कमेंट्री अजय चौधरी, विशाल सिंह ठाकुर, प्रदीप जायसवाल, नागेन्द्र सिंह ठाकुर, अंबुज मिश्रा ने किया।
सीरीज के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज गोपाल ओट्टी और गेंदबाज ईश्वर साहू रहे
डीपीएल सीरीज में सर्वश्रेष्ठ बैट्समैन गोपाल ओट्टी, बेस्ट गेंदबाज ईश्वर साहू, बेस्ट फील्डर सुखीराम भानू, फेयर प्ले लटकोनी लायंस और सबसे वरिष्ठ खिलाड़ी का खिताब बीआरसीसी पेण्ड्रा रामकुमार बघेल को दिया गया।
8 ओवर के मैच में ईश्वर साहू ने खेली थी धुंआधार 105 रनों की पारी
डीपीएल के सभी मैच 8-8 ओवर के खेले गए थे। इसमें एक मुकाबले में बस्ती बगरा ब्लास्टर्स के खिलाड़ी ईश्वर साहू ने बल्ले से ब्लास्ट करते हुए धुआंधार 105 रनों की पारी खेलकर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था।
सेमीफाइनल में फाइटर्स ने नाईट राइडर और ब्लास्टर ने लीजेंड को हराया था
डीपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल में गौरेला फाइटर्स ने केंवची नाईट राइडर के खिलाफ पहले बल्लेबाजी कर 83 रन बनाकर 34 रन से मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाया था। दूसरे सेमीफाइनल मैच में लालपुर लीजेंड को बस्ती बगरा ब्लास्टर ने 27 रनों पर ढेर करके इस मैच को आसानी से 10 विकेट से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया था।
शिक्षक मैत्री समूह ने आयोजित किया डीपीएल प्रतियोगिता
छत्तीसगढ़ राज्य में जीपीएम जिले में पहली बार शिक्षक मैत्री समूह द्वारा सरकारी अधिकारियों कर्मचारियों के डिपार्टमेंटल प्रीमियर लीग (डीपीएल) सीजन – 1 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ियों ने बहुत उत्साह से भाग लिया। इसमें बड़ी संख्या में महिला खिलाड़ियों ने भी भाग लिया। आयोजन समिति में मुख्य रूप से नागेंद्र सिंह ठाकुर, रितेश सिंह, संजय कैवर्त, अम्बुज मिश्रा, विनोद तिग्गा, जीतेन्द्र जायसवाल शामिल थे।