छत्तीसगढ़ : 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर संयुक्त जिला कार्यालय में झण्डा नहीं फहराने वाले 13 विभाग प्रमुखों को कलेक्टर ने दिया शो कॉज नोटिस…राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस को महत्व नहीं देने वाले यही अधिकारी करते हैं स्कूलों का निरीक्षण…,किसी स्कूल में ये लापरवाही होती तो शिक्षक अब तक नप गया होता…,क्या इन जिला अधिकारियों पर होगी निलंबन जैसी बड़ी कार्यवाही…? गत दिवस निरीक्षण में 5 जिला कार्यालयों के नहीं खुले थे ताले…
पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (CG MP TIMES/29 जनवरी 2025) :
छत्तीसगढ़ राज्य के एक जिले के संयुक्त जिला कार्यालय (कंपोजिट बिल्डिंग) में राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर तिरंगा झण्डा नहीं फहराने का मामला सामने आने के बाद कलेक्टर ने 13 जिला स्तर के विभाग प्रमुख अधिकारियों को शो कॉज नोटिस जारी करके जवाब मांगा है।
बता दें कि जीपीएम जिले के संयुक्त जिला कार्यालय के अधिकारियों ने राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस को महत्व नहीं दिया और मनमानी करते हुए झंडा नहीं फहराया और न ही झण्डा फहराने वाले चबूतरे की पोताई कराया। जबकि गणतंत्र दिवस पर सभी कार्यालयों में तिंरगा झण्डा फहराना और राष्ट्रगान के साथ उसे सलामी देना सभी का कर्तव्य होता है।
बता दें कि राष्ट्रीय पर्व और तिंरगा झण्डा को महत्व नहीं देने वाले यही लापरवाह अधिकारी स्कूलों का निरीक्षण किया करते हैं। ऐसी ही लापरवाही यदि किसी स्कूल में होती तो उस स्कूल के शिक्षक के विरूद्ध निलंबन सहित सभी तरह की कार्यवाही अब तक कर दी गई होती।
हालांकि शिकायत मिलते ही जिला कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने इन अधिकारियों की लापरवाही को बहुत गंभीरता से लेते हुए इन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। चूंकि गणतंत्र दिवस पर जिला अधिकारियों द्वारा की गई यह लापरवाही अक्षम्य है, इसलिए ऐसी संभावना जताई जा रही है कि राष्ट्रीय पर्व पर इतनी बड़ी लापरवाही बरतने वाले इन लापरवाह जिला अधिकारियों के विरूद्ध निलंबन का प्रस्ताव शासन को भेजा जा सकता है।
बता दें कि जीपीएम जिले के संयुक्त जिला कार्यालय के अधिकारियों की लापरवाही और अनुशासनहीनता चरमसीमा पर है। गत दिवस कलेक्टर के निर्देश पर एडिशनल कलेक्टर द्वारा निरीक्षण में 5 विभागों के कार्यालयों में ताले बंद मिले थे वहीं अधिकतर विभागों के अधिकतर अधिकारी और कर्मचारी नदारद मिले थे। जिनपर अब तक नोटिस से आगे की कार्यवाही नहीं हुई है।