CG PSC – शिक्षक दंपत्ति के पुत्र दिव्यांश सिंह चौहान ने छत्तीसगढ़ पीएससी में बनाया टॉप 10 में जगह…,प्रदेश में लाया 7वां स्थान…,तीसरी बार इंटरव्यू में पहुंचने के बाद हुआ है पीएससी में चयन…,दिव्यांश के पीएससी में चयन से फैली खुशी की लहर…
पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (CG MP TIMES/29 नवंबर 2024) :
पेण्ड्रा के नूतन कालोनी निवासी शिक्षक दंपत्ति के पुत्र दिव्यांश सिंह चौहान ने छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा (सीजी पीएससी) में टॉप 10 में जगह बनाया है। उन्होंने प्रदेश में 7वां स्थान प्राप्त कर पेण्ड्रा नगर को गौवान्वित किया है। दिव्यांश के पीएससी में चयन से पेण्ड्रा नगर एवं उनके पैतृक गांव निमधा सहित पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है।
बता दें कि दिव्यांश सिंह चौहान के पिता दिनेश सिंह चौहान हायर सेकेंडरी स्कूल निमधा में व्याख्याता हैं। वहीं उनकी मां गीता चौहान प्राइमरी स्कूल निमधा में सहायक शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं। उनके दादाजी कृपाल सिंह चौहान हायर सेकेंडरी स्कूल निमधा में प्राचार्य थे।
दिव्यांश सिंह की हायर सेकेंडरी तक की शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर पेण्ड्रा हुई। उसके बाद उन्होंने रायपुर से बीई किया। बीई के बाद दिव्यांश लक्ष्य निर्धारित कर लगातार बिलासपुर में पीएससी की तैयारी कर रहे थे। तीन बार इंटरव्यू तक पहुंचने के बाद तीसरी बार में शानदार सफलता हासिल करते उनका प्रदेश में सातवें स्थान पर चयन हुआ। दिव्यांश ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता गीताचौहान, पिता दिनेश सिंह चौहान, बहन ज्योत्सना चौहान, परिवार जनों और गुरुजनों को दिया है।