जिला पंचायत चुनाव में भाजपा समर्थित अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले भाजपा कार्यकर्ता-पदाधिकारी को किया जाएगा भाजपा से निष्कासित…,राज्य में सरकार बनने के बाद दूसरी पार्टी से भाजपा में प्रवेश कर अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने वालों पर भी है पार्टी की पैनी नजर…,नहीं बर्दाश्त की जाएगी अनुशासन हीनता…

जिला पंचायत चुनाव में भाजपा समर्थित अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले भाजपा कार्यकर्ता-पदाधिकारी को किया जाएगा भाजपा से निष्कासित…,राज्य में सरकार बनने के बाद दूसरी पार्टी से भाजपा में प्रवेश कर अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने वालों पर भी है पार्टी की पैनी नजर…,नहीं बर्दाश्त की जाएगी अनुशासन हीनता…

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (CG MP TIMES/03 फरवरी 2025) :
जिला पंचायत चुनाव में भाजपा समर्थित प्रत्याशियों के अलावा यदि भाजपा का कोई भी कार्यकर्ता या पदाधिकारी बागी होकर चुनाव लड़ेगा तो उसे पार्टी की प्राथमिक सदस्य से निष्कासित किया जाएगा।

यह बयान गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला के भाजपा जिला अध्यक्ष लालजी यादव ने दिया है। लालजी यादव ने कहा है कि किसी भी सूरत में भारतीय जनता पार्टी में अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की चुनाव समन्वय समिति ने जिला पंचायत चुनाव के लिए जिन प्रत्याशियों को पार्टी के द्वारा अधिकृत किया गया है, पार्टी के सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी उस अधिकृत प्रत्याशी को विजय दिलाने के लिए तन मन धन से मेहनत करेंगे।

उन्होंने कहा कि जो भी भाजपा कार्यकर्ता या पदाधिकारी प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव मैदान में रहेगा, उसे पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत जिला पंचायत का चुनाव भले ही राजनीतिक दल के चुनाव चिन्ह पर नहीं लड़ा जा रहा है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी सभी चुनावों को बहुत ही गंभीरता से लड़ती है। इसलिए भारतीय जनता पार्टी ने जिला पंचायत में अपने अधिकृत प्रत्याशी घोषित किए हैं। उन अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ काम करने वाले या चुनाव लड़ने वाले भाजपा से संबंधित किसी भी कार्यकर्ता या पदाधिकारी की अनुशासनहीनता को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला के भाजपा जिलाध्यक्ष लालजी यादव ने यह भी कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद, अन्य पार्टियों से आकर जो साथी भाजपा की सदस्यता लिए हैं, उनपर भी पार्टी की पैनी नजर है। उन्होंने कहा कि भाजपा एक अनुशासित पार्टी है और कोई भी दूसरी पार्टी से आया व्यक्ति यदि अब भाजपा में चुनाव के बहाने अनुशासनहीनता करते हुए या अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ते हुए पाया जाता है, तो उसपर सख्त कार्रवाई करके उसे पार्टी से निष्कासित किया जाएगा और उसे कभी भी पार्टी में नहीं लिया जाएगा।

बता दें कि जिला भाजपा ने जिला पंचायत के 10 वार्डों में से 8 वार्डों के पार्टी समर्थित अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है, जबकि 2 वार्डों से प्रत्याशियों की घोषणा बची हुई है, जिसके लिए संभावना जताई जा रही है कि नामांकन वापसी की तारीख से पहले उन 2 वार्डों के अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी और अन्य प्रत्याशियों से नामांकन वापस लेने के लिए कहा जाएगा। जिला पंचायत के वहीं 8 वार्डों के अधिकृत प्रत्याशियों के नाम की घोषणा के बावजूद भी कुछ वार्डों में अधिकृत प्रत्याशी के अलावा भी भाजपा से बगावत करके कुछ ने नामांकन दाखिल किया है, जिन्हें पार्टी के पदाधिकारी नामांकन वापस लेने के लिए समझाइस दे रहे हैं। यदि उन बागियों पर समझाइस का फर्क नहीं पड़ा तो उनका भाजपा से निष्कासन तय माना जा रहा है।