7 जुलाई को “पंचायत सचिव स्थापना दिवस” का राज्य स्तरीय कार्यक्रम बलवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम रायपुर में होगा…,कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह सहित मंत्रियों, सांसदों, विधायकों की रहेगी मौजूदगी…,सचिव संघ कार्यक्रम की तैयारी में जोर शोर से जुटा…

रायपुर। जीपीएम (छग एमपी टाइम्स/06 जुलाई 2024) :
प्रदेश पंचायत सचिव संघ का सम्मान समारोह बलवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम रायपुर में 7 जुलाई को दोपहर 1 बजे से आयोजित किया गया है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह करेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, वित्तमंत्री ओपी चौधरी, सांसद विजय बघेल सहित छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री एवं विधायक हैं।

इस संबंध में जानकारी देते हुए सचिव संघ के जीपीएम जिलाध्यक्ष किशन राठौर, महामंत्री पंचायत सचिव संघ छत्तीसगढ़ दिनेश शर्मा, सचिव संघ के पदाधिकारी शिवचरण साहू, उत्तरवती, दामोदर राठौर ने बताया कि सचिव की उत्पत्ति 12 सितंबर 1995 भोपाल से नियुक्ति हुई थी। प्रति वर्ष 7 जुलाई को प्रदेश के सभी जिला, ब्लाक मुख्यालय में सचिवों द्वारा स्थापना दिवस मनाया जाता है।

इस वर्ष 7 जुलाई को सचिव दिवस की अवसर पर प्रदेश स्तरीय भव्य सम्मान समारोह बलवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम रायपुर में रखा गया है। सचिव दिवस पर इस वर्ष संयुक्त रूप से पूरे 10685 सचिव भव्य सम्मान समारोह इंडोर स्टेडियम रायपुर में सम्मिलित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि सचिवों द्वारा जितना कार्य सेवा भावना के साथ किया जाता है, उसके बदले शासन से सभी सुविधाएं नहीं मिल पाती, जिसके वे वास्तव में हकदार है। पंचायत सचिव का एक सूत्रीय लंबित मांग “”दो वर्ष परीविक्षा अवधि पश्चात शासकीयकरण का है।””

उपेंद्र पैकरा प्रदेशअध्यक्ष प्रदेश पंचायत सचिव संघ छग द्वारा जानकारी देते बताया कि सर्वप्रथम 07 जुलाई 2007 को मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, प्रदेश पंचायत सचिव संगठन का सम्मेलन जांजगीर चांपा में उपस्थित होकर पंचायत कर्मी से ग्राम पंचायत सचिव वेतनमान ग्रेड पे का निर्धारण हेतु घोषणा किया गया था। इससे पहले पंचायत कर्मी हुआ करते थे। तब से लेकर आज तक पंचायत सचिव प्रतिवर्ष 7 जुलाई को सचिव दिवस के रूप में मनाया जाता है।

सचिव दिवस पर आयोजित सम्मान समारोह को सफल बनाने के लिए जीपीएम जिला सहित पूरे प्रदेश के सचिव 7 जुलाई को रायपुर के कार्यक्रम में शामिल होंगे, जिसकी तैयारी जोर शोर से की जा रही है।