शौर्य फरमानिया ने राष्ट्रीय राइफल स्पर्धा के इंडियन टीम ट्रायल और नेशनल दोनों में एक साथ क्वालीफाई किया…
पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (CG MP TIMES/23 दिसम्बर 2024) :
पेण्ड्रा शहर के प्रतिष्ठित व्यवसाई एवं फरमानिया हार्डवेयर के प्रोप्राइटर रितेश फरमानिया के पुत्र शौर्य फरमानिया ने भोपाल में आयोजित हुए 10 मीटर राष्ट्रीय राइफल स्पर्धा में इंडियन टीम ट्रायल और नेशनल दोनों में एक साथ अर्हता प्राप्त कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए पेण्ड्रा शहर-जीपीएम जिला सहित छत्तीसगढ़ राज्य को गौरवान्वित किया है।
शौर्य ने यह उपलब्धि मात्र 4 माह के प्रशिक्षण में ही हासिल कर सबको गौरवान्वित किया है। शौर्य देहरादून की प्रतिष्ठित स्निपर शूटिंग अकादमी में ट्रेनिंग ले रहे हैं।