31 अक्टूबर को राशनकार्ड नवीनीकरण और धान बिक्री के लिए किसान पंजीयन की अंतिम तिथि…

14 नवंबर से समर्थन मूल्य में समितियों में होगी धान खरीदी

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (CG MP TIMES/27 अक्टूबर 2024) :
राशनकार्ड का नवीनीकरण और समितियों में धान बिक्री के लिए किसान पंजीयन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर निर्धारित किया गया है।

सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत अब तक शेष बचे हितग्राहियों के लिए राशन कार्ड नवीनीकरण कराने के लिए 31 अक्टूबर 2024 तक का अवसर है। वन नेशन वन कार्ड अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य दुकान में राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए हितग्राही परिवार के सभी सदस्यों का आधारकार्ड और अंगूठे का ईकेवाईसी करना अनिवार्य है। यदि परिवार के सदस्य छत्तीसगढ़ के अलग अलग स्थानों में निवास कर रहे हैं तो वे सदस्य अपने नजदीकी शासकीय उचित मूल्य दुकान में अपना ईकेवाईसी और राशन कार्ड नवीनीकरण कार्य पूरा कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि राशन कार्ड का चालू हालत में होना बहुत जरुरी कार्य है। इस कार्ड की आवश्यकता राशन के अलावा केंद्र और राज्य सरकार की सभी योजनाओं के लाभ के लिए एक प्रमुख दस्तावेज है। इन योजनाओं में राशन, आवास, इलाज, छात्रवृत्ति, शिक्षा, लोन आदि शामिल हैं। प्रत्येक परिवार का राशन कार्ड नवीनीकरण कराना अनिवार्य है।

समिति में धान बिक्री के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर

आगामी 14 नवंबर से समर्थन मूल्य में समितियो में धान बिक्री के लिए किसान पंजीयन की अंतिम तिथि 31अक्टूबर निर्धारित है। राज्य सरकार द्वारा किसानों से धान खरीदी की सुगमता के लिए खरीफ 2024-25 में नया पंजीयन, फसल, रकबा संशोधन एवं कैरी फारवर्ड हेतु 31 अक्टूबर 2024 तक पंजीयन किया जा रहा है। जिले के सभी किसान अपने क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, समिति प्रबंधक से संपर्क कर नया पंजीयन, फसल, रकबा संशोधन एवं कैरी फारवर्ड शीघ्र पूर्ण करवा सकते हैं एवं वारिसान पंजीयन हेतु तहसील कार्यालय में आवेदन जमा कर सकते हैं।