पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (CG MP TIMES/18 अक्टूबर 2024) :
24वें राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन 14 से 17 अक्टूबर तक जीपीएम जिला में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी पांचों संभाग से लगभग 600 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में पेण्ड्रा ब्लाक के कन्या हायर सेकंडरी स्कूल सकोला स्कूल की छात्राओं ने जीत का परचम लहराया। सकोला की छात्राओं के दम पर बिलासपुर संभाग जिम्नास्टिक में छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद से अपराजेय बने रहने का रिकार्ड कायम रखा हुआ है।
पूरे टूर्नामेंट में शासकीय उच्चतर कन्या माध्यमिक विद्यालय सकोला के छात्राओं का ओवर ऑल दबदबा रहा जिसके दम पर जिम्नास्टिक में बिलासपुर संभाग की टीम बालिका वर्ग में चैंपियंस बनी। सकोला विद्यालय की इस सफलता में प्राचार्य अक्षय नामदेव, प्रधान पाठक केआर सिंह, कोच रीतेश सिंह, निशा पांडेय व सभी स्टाफ ने खुशी जताई है।
प्रतियोगिता का आयोजन जिम्नास्टिक हाल गुरुकुल पेण्ड्रारोड में जिम्नास्टिक, जनपद सभागृह पेण्ड्रा में ताइक्वांडो व फिजिकल कॉलेज मैदान पेण्ड्रा में क्रिकेट का किया गया।
इस प्रतियोगिता का परिणाम इस तरह रहा –
19 वर्ष बालिका वाल्टिंग टेबल में प्रथम रिया सावले – बिलासपुर, द्वितीय – सेजल जायसवाल दुर्ग, तृतीय – आसमानी ईसाई – रायपुर
फ्लोर में प्रथम रिया सावले – बिलासपुर, द्वितीय – सेजल जायसवाल दुर्ग, तृतीय – वर्षा शर्मा – दुर्ग
बैलेसिंग बीम में प्रथम – रिया सांवले – बिलासपुर, द्वितीय – लवली मरावी बिलासपुर, तृतीय – वर्षा शर्मा दुर्ग
ऑल राउंड में प्रथम रिया सांवले – बिलासपुर, द्वितीय – सेजल जायसवाल – दुर्ग, तृतीय – लवली मरावी – बिलासपुर।
आनिवन बार में प्रथम रिया सांवले – बिलासपुर, द्वितीय – वर्षा शर्मा – दुर्ग, तृतीय – तनु तांडिया – रायपुर,
टीम चैंपियनशिप प्रथम – बिलासपुर – 70.70अंक, द्वितीय – रायपुर 52.60 अंक, तृतीय – दुर्ग 49.20 अंक
17 वर्ष बालिका वर्ग में वाल्टिंग टेबल में प्रथम – आंचल बिलासपुर, द्वितीय – जया बिलासपुर, तृतीय – दिव्यांशी दुर्ग।
फ्लोर में प्रथम – दिव्यांशी दुर्ग, द्वितीय – आंचल बिलासपुर, तृतीय – जया बिलासपुर।
बैलेंसिंग बीम में प्रथम – आंचल बिलासपुर, द्वितीय – दिव्यांशी दुर्ग, तृतीय – मोना बिलासपुर
ऑल राउंड में प्रथम – दिव्यांशी दुर्ग, द्वितीय – आंचल बिलासपुर तृतीय – जया बिलासपुर। अनिवन बार में प्रथम – दिव्यांशी दुर्ग, द्वितीय – शेख अरीशा दुर्ग, तृतीय – जया बिलासपुर।
टीम चैंपियनशिप में प्रथम – बिलासपुर 72 अंक, द्वितीय – दुर्ग 71.40 अंक, तृतीय – रायपुर 31.60 अंक।
14 वर्ष बालिका वर्ग वाल्टिंग टेबल में प्रथम – पूनम तिवारी बिलासपुर, द्वितीय – पूजा मसराम बिलासपुर, तृतीय – कैली रायपुर।
फ्लोर में प्रथम – सोनाक्षी राजू दुर्ग, द्वितीय – एस. भव्या दुर्ग, तृतीय – पूनम तिवारी बिलासपुर।
बैलेंसिंग बीम में प्रथम – एस. भव्या दुर्ग, द्वितीय – सोनापति राजू दुर्ग, तृतीय – पूनम तिवारी बिलासपुर, ऑल राउंड प्रथम – सोनाक्षी राजू दुर्ग द्वितीय – एस. भव्या दुर्ग, तृतीय – शांतिका शर्मा दुर्ग।
अनिवन बार में प्रथम – सोनाक्षी राजू दुर्ग, द्वितीय – पूजा मसराम बिलासपुर, तृतीय – एस. भव्या दुर्ग
टीम चैंपियनशिप में प्रथम – दुर्ग 110 अंक, द्वितीय – बिलासपुर 68 अंक, तृतीय – रायपुर 57.60 अंक।
सकोला की छात्राएं करेंगी राष्ट्रीय जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व
आगामी दिनों में राष्ट्रीय स्तर में जिमनास्टिक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें छत्तीसगढ़ से टीम का चयन किया जाएगा। गत वषों के टीम चयन को यदि देखा जाए तो कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल सकोला की 18 छात्राओं ने राष्ट्रीय जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में भाग लिया था इस वर्ष में सर्वाधिक छात्राएं सकोला स्कूल से चुने जाने की प्रबल संभावना है।
रंग लाती है विद्यालय का वातावरण और बच्चों का मेहनत :- रितेश सिंह
सकोला स्कूल के व्यायाम शिक्षक रितेश सिंह ने कहा कि छात्राओं के इस उपलब्धि का सारा श्रेय विद्यालय के सकारात्मक वातावरण और बच्चों की मेहनत को जाता है। मेरी पूरी कोशिश होती है कि बच्चों के नैसर्गिक खेल प्रतिभा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिले और इसके लिए मैं लगातार प्रयास करते रहता हूं। बच्चे भी मन लगाकर मेहनत करते हैं। साथ ही विद्यालय के प्राचार्य व सभी स्टाफ का भरपूर सहयोग मिलता है।