22 दिसम्बर को ग्राम खोडरी में रोटरी ई-क्लब बिलासपुर द्वारा आयोजित किया जाएगा मेगा स्वास्थ शिविर…,शिविर में 17 विशेषज्ञ डॉक्टर स्वास्थ परीक्षण करेंगे…,मच्छरदानी, एलईडी बल्ब, नोटबुक और स्टेशनरी भी वितरित किया जाएगा…
पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (CG MP TIMES/21 दिसम्बर 2024) :
रोटरी ई-क्लब बिलासपुर, यूनाइटेड रोटरी इंटरनेशनल की एक शाखा है। यूनाइटेड रोटरी इंटरनेशनल पोलियो उन्मूलन, शिक्षा का प्रचार, स्वास्थ्य सुधार और गरीबी उन्मूलन जैसे कार्यक्रमों में लगातार कार्यरत है। यह विश्व स्तर पर अपनी महत्वपूर्ण पहलों के लिए एक अग्रणी संस्था के रूप में पहचाना जाता है।
क्लब 22 दिसंबर 2024 को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक खोडरी गांव में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। खोडरी एक वन-आच्छादित क्षेत्र है जहां के निवासियों को गुणवत्ता पूर्ण चिकित्सा सुविधाओं तक पहुंच नहीं है। यह स्वास्थ्य शिविर ग्रामीण क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को समर्पित सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।
क्लब के कई प्रसिद्ध डॉक्टरों ने ग्रामीण क्षेत्रों में सेवा करने में अपनी रुचि दिखाई है। इसके अलावा, शहर के कुछ बेहतरीन डॉक्टर भी इस महान कार्य में भाग लेने के लिए सहमत हुए हैं। हमें विश्वास है कि यह पहल उन ग्रामीण लोगों को लाभान्वित करेगी जिनके पास अच्छी स्वास्थ्य सेवाओं का अभाव है। शिविर में भाग लेने वाले डॉक्टरों के नाम इस प्रकार हैं : डॉ. देवेंद्र सिंह (गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट), डॉ. सुनील कुमार केड़िया (जनरल सर्जन), डॉ. मनोज राय (आंतरिक चिकित्सा विशेषज्ञ), डॉ. अमित वर्मा (सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट), डॉ. सुशील कुमार (बाल रोग विशेषज्ञ), डॉ. दीपक गुप्ता (फेफड़े के रोग विशेषज्ञ), डॉ. जयंत कंसकार (यूरोलॉजिस्ट), डॉ. मुकुल श्रीवास्तव (रेडियोलॉजिस्ट), डॉ. सिद्धार्थ वर्मा (क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ), डॉ. प्रकृति वर्मा (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ. मखीजा (नेत्र रोग विशेषज्ञ), डॉ. गौरव (डेंटिस्ट), डॉ. मंजू कुमारी (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ. स्निग्धा (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ. प्रवीण द्विवेदी (ऑर्थोपेडिक), डॉ. संकेत ठाकरे (ऑर्थोपेडिक), डॉ. अजय गर्ग (त्वचा रोग विशेषज्ञ)।
इस पहल के तहत, प्राथमिक स्कूल के छात्रों को मच्छरदानी, एलईडी बल्ब, नोटबुक और स्टेशनरी भी वितरित की जाएगी।
यह आयोजन डॉ. चरनजीत सिंह गम्भीर, सचिव, रोटरी ई-क्लब बिलासपुर और गुरमीत सिंह अरोड़ा अध्यक्ष, रोटरी ई-क्लब बिलासपुर के नेतृत्व में किया जा रहा है। इस नेक काम को सफल बनाने की अपील की गई है। उपरोक्त जानकारी रोटरी ई-क्लब बिलासपुर, यूनाइटेड रोटरी इंटरनेशनल की शाखा द्वारा दी गई।