
रायपुर (छग एमपी टाइम्स/08 मार्च 2024) :
छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के संस्थापक स्व अजीत जोगी का परिवार ने लगभग 20 साल के बाद सिविल लाइंस स्थित निवास सागौन बंगला को छोड़कर सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री निवास के सामने स्थित अपने नव निर्मित घर में गृह प्रवेश किया।

महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शुक्रवार 8 मार्च को डॉक्टर श्रीमती रेणु जोगी, अमित जोगी और डॉक्टर श्रीमती ऋचा जोगी ने विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना, हवन-पूजन कर अपने नवीन मकान में प्रवेश किए। पूजन कार्य पंडित मोहन तिवारी ने सम्पन्न कराया।

गृह प्रवेश कार्यक्रम और पूजा अर्चना में प्रमुख रूप पूर्व विधायक आरके राय, पार्टी महामंत्री महेश देवांगन, जोगी परिवार के करीबी सूर्यकांत तिवारी, मुख्य प्रवक्ता अधिवक्ता भगवानू नायक, अतुल सिंघानिया, प्रदीप साहू, संदीप यदु, निलेश चौहान, माखन ताम्रकार, गजेंद्र देवांगन, अशोक सोनवानी, अविरल सिंह, गौरव तिवारी, अंक़ित मिश्रा सहित पार्टी और जोगी परिवार के सदस्य शामिल होकर जोगी परिवार को बधाई और शुभकामनाएँ दी।
