11 अंतरराज्यीय जुआरियों से 2.23 लाख रूपये जब्त किया गया…,भागने का प्रयास कर रहे 8 जुआरियों को कार और 3 जुआरियों को स्कार्पियो में बैठने के बाद पकड़ा गया…,समाधान एप 9479191792 पर एसपी भावना गुप्ता को मिले शिकायत पर तत्काल की गई कार्यवाही… जुआरी एमपी-सीजी के शहडोल, अनूपपुर, एमसीबी और जीपीएम जिले से…

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/06 अप्रैल 2024) :
GPM जिले की एसपी भावना गुप्ता को मिले शिकायत पर कार्यवाही करते हुए साइबर सेल ने 11 अंतरराज्यीय जुआरियों को पकड़कर उनसे 2 लाख 23 हजार रूपये जब्त किया है। पुलिस के आने की खबर लगते ही जुआरी कार और स्कार्पियो में बैठकर भाग रहे थे, इनमें से 8 जुआरियों को कार और 3 जुआरियों को स्कार्पियो में बैठने के बाद पकड़ा गया। सभी जुआरियों के विरूद्ध धारा 3 (2) जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया है।

मामला थाना मरवाही का है। समाधान एप 9479191792 पर सूचना प्राप्त हुई की धरहर गांव के जंगल में कुछ लोग जुआ खेल रहे है। प्राप्त सूचना पर एसपी भावना गुप्ता ने साइबर सेल एवं थाना मरवाही की टीम को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए।

साइबर सेल एवं थाना मरवाही की टीम के द्वारा ग्राम धरहर के जंगल में छापा मारा गया, परन्तु जुआरियों को छापा मारे जाने का भनक लग गया था, जिसके कारण जुआरी इधर उधर तितर बितर होकर कई जुआरी वहां से भाग निकले, लेकिन कार और स्कार्पियो से भागने की फिराक में 11 जुआरी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। जो जुआरी पकड़े गए उनमें जिला शहडोल मध्यप्रदेश के 3 जुआरी, जिला अनूपपुर मध्यप्रदेश के 2 जुआरी, जिला एमसीबी छत्तीसगढ़ के 2 जुआरी और जिला GPM छत्तीसगढ़ के 4 जुआरी शामिल हैं।

पकड़े गए जुआरियों में राधेश्याम महंत पिता बीतन दास महंत उम्र 35 वर्ष साकिन सिविल लाईन वार्ड नंबर 18 मनेन्द्रगढ, शंकर रजक पिता प्यारेलाल उम्र 32 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 14 नयी सब्जी मंडी मनेन्द्रगढ जिला MCB, जितेन्द्र उर्फ कुंजीलाल जायसवाल पिता स्व रामदुलार उम्र 48 वर्ष साकिन भट्ठाटोला थाना गौरेला, विनोद जायसवाल पिता रामलाल उम्र 48 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 3 कुदरा थाना सोहागपुर जिला शहडोल मध्यप्रदेश, सुभाष जायसवाल पिता मोहनलाल उम्र 28 वर्ष थाना सोहागपुर जिला शहडोल मध्यप्रदेश, सदा कश्यप पिता गजानंद कश्यप उम्र 43 वर्ष साकिन पतगवां थाना पेण्ड्रा जिला GPM, मोहन लाल कश्यप पिता मुलचंद उम्र 38 वर्ष साकिन पतगवां थाना पेण्ड्रा जिला GPM, रोहित जैन पिता स्व महेश जैन उम्र 23 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 6 कोतमा जिला अनुपपुर, जय प्रकाश पांडेय पिता रमाकांत पांडेय उम्र 30 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 01 बुढार मध्यप्रदेश, सुनील पांडेय पिता छोटेलाल उम्र 37 वर्ष साकिन बदरा थाना कोतमा जिला अनुपपुर मध्यप्रदेश भागते हुए पकड़े गए। आरोपियों से 2 लाख 23 हजार रुपए नगद, दो गाड़ी एक सफेद रंग की स्कार्पियों क्रमांक MP18 – C-7595 एवं एक स्लेटी रंग की स्को वेन क्रमांक CG 10 BD 4508 कीमती 18,00,000 लाख मिला। जिसे आरोपियों से जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। अन्य फरार आरोपियों का तलाश किया जा रहा है।

एसपी भावना गुप्ता ने आम जनता से अपील किया है कि यह ऐप पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आमजनता के सीधे जुड़ने के लिए प्रारंभ किया गया है। इस पर पुलिस विभाग से संबंधित सभी प्रकार की गोपनीय सूचना, शिकायत की जानकारी दी सकती है। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

सम्पूर्ण कार्यवाही में सायबर सेल प्रभारी एसआई सुरेश ध्रुव, एएसआई मनोज हनोतिया, प्रधान आरक्षक रवि त्रिपाठी, आरक्षक चोपाल कश्यप, राजेश शर्मा, सुरेन्द्र विश्वकर्मा, दुष्यंत कुमार, महेन्द्र परस्ते थाना मरवाही से निरीक्षक सनीप रात्रे, प्रधान आरक्षक रामकृष्ण मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।