
पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/27 मार्च 2024) :
होली का पर्व पेण्ड्रा नगर सहित पूरे जीपीएम जिले में आपसी भाईचारा, सद्भाव और शांतिपूर्वक मनाया गया। इस दौरान जीपीएम जिले की एसपी भावना गुप्ता जिले के निरीक्षण में निकलीं और लोगों को मिठाई खिलाकर होली की बधाई दीं तथा ड्यूटी में तैनात जवानों का हौसला बढ़ाया।

होली पर्व के अवसर पर दिनांक 25 एवं 26 मार्च को जीपीएम जिले में जमकर रंग गुलाल खेला गया। जीपीएम जिले में परंपरागत तरीके से दो दिन रंग गुलाल खेला जाता है। होली शांतिपूर्वक, निर्विवाद रहे इस हेतु पुलिस विभाग के द्वारा जिले के थाना क्षेत्र में फिक्स पिकेट व पेट्रोलिंग ड्यूटी पर बल लगाए गए थे जिनके माध्यम से चौकसी रखी जा रही थी।

एसपी भावना गुप्ता ने होली पर्व खुशहाल माहौल में सम्पन्न हो, के उद्देश्य से लगायी गयी चाक चौबंद व्यवस्था का भ्रमण कर जायजा लेते हुये ड्यूटी स्थल पर मौजूद अधिकारी कर्मचारियों की हौसला अफजाई की। कहीं कोई घटना, दुर्घटना न हो तथा होली पर्व खुशहाल माहौल में हो, इसलिए एसपी के मार्गदर्शन में चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी। इस दौरान एसपी ने आने जाने वाले लोगों से भी मुलाकात कर उनका कुशलता जाना और उन्हें होली के पर्व की शुभकामनाएं दीं। मोटर साइकिल सवाराें को रोककर तीन सवारी न चलने और हेलमेट लगाकर ही मोटर साइकिल चलाने की समझाइश दी।

एसपी भावना गुप्ता ने जिलेवासियों से अपील की है कि आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है ऐसा कोई भी कार्य न करें जिससे शांति और सदभावना प्रभावित हो। त्यौहारों को शांति, सद्भाव और उत्साह से मनाते हुए शांति व्यवस्था बनाये रखने में अपना अमूल्य सहयोग दें।