पेण्ड्रा (छ.ग. एम.पी. टाइम्स/25 दिसम्बर 2023) : हिन्दू धर्म ध्वज वाहक स्व. दिलीप सिंह जूदेव के सपनों को पूरा करते हुए उनके पुत्र प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने ऑपरेशन घर वापसी अभियान के तहत धर्म बदल चुके 101 परिवारों का पांव धोकर हिंदू धर्म में घर वापसी कराया, जूदेव परिवार 2 लाख से अधिक परिवारों का घर वापसी करा चुका है। इस दौरान प्रबल प्रताप ने कहा कि धर्म की रक्षा के लिए यह अभियान अंतिम सांसों तक जारी रहेगा।
कोरबा लोकसभा क्षेत्र के कटघोरा में हुए आयोजन में समाज प्रमुखों का सम्मान किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान जयश्री राम का उद्घोष गूंजता रहा। कटघोरा के संस्कृतिक भवन में रविवार को आयोजन हुआ। अखिल भारतीय घर वापसी प्रमुख एवं धर्म सेना छत्तीसगढ़ के प्रदेश संरक्षक प्रबल प्रताप सिंह जूदेव एवं हिंदू वाहिनी के राष्ट्रीय सह सचिव कौशलेंद्र सिंह के मुख्य आतिथ्य में हुए उक्त कार्यक्रम के दौरान प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने 101 परिवार की माताओं के पांव धोकर विधि विधान से उनकी हिंदू धर्म में घर वापसी कराई। कटघोरा नगर में स्थित चकचकवा पहाड़ के हनुमान मंदिर समेत अन्य सभी मंदिरों के पुजारी भी कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किए गए। कार्यक्रम के दौरान कटघोरा के अलावा जिलेभर से हजारों लोग शामिल हुए। कार्यक्रम स्थल पर शुरू से आखिरी तक जय श्रीराम के उद्घोष गूंजते रहे। कार्यक्रम के दौरान प्रबल प्रताप सिंह जूदेव व कौशलेंद्र सिंह के अलावा रामाश्रय पांडेय, धर्म सेना के बिलासपुर संभाग अध्यक्ष विष्णू पटेल, कार्यक्रम अध्यक्ष आत्मा नरायण पटेल, छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र बहादुर सिंह समेत भाजपा नेता देवेंद्र पांडेय मंचस्थ रहे। कार्यक्रम के आयोजन व संचालन में धर्म सेना के जिला अध्यक्ष सकेत शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी नवीन गोयल, जिला मंत्री सेंटी गर्ग, जिला प्रशासनिक प्रमुख सदानंद राठौर व जिला महामंत्री नरेश राजपूत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।