
पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/13 जुलाई 2024) :
जीपीएम जिला अंतर्गत गौरेला ब्लाक के हायर सेकेण्डरी स्कूल खोडरी में 11 जुलाई को संस्था की प्राचार्य विभा शर्मा की अध्यक्षता में शाला प्रवेश उत्सव सह साइकिल वितरण एवं नि:शुल्क किताब वितरण का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के छायाचित्र में दीप जलाकर और स्वागत गीत, सरस्वती वंदना के गायन के साथ किया गया।

संस्था की प्राचार्य द्वारा बच्चों को आशीष वचन के रूप में अच्छे से पढ़ाई करने कहा गया, जिसमें पालकों की विशेष भूमिका के विषय में भी बताया गया। साथ ही दूरस्थ अंचल से आने वाले विद्यार्थियों को साइकिल मिलने के लाभ से भी अवगत कराया गया, जो कम समय में अधिक दूरी तय कर विद्यालय आ सकते हैं।

इस कार्यक्रम में ग्राम सरपंच उमेन्द्र श्याम, उपसरपंच शिव सेवरें के साथ शाला प्रबंधन समिति के सदस्य आलोक कुमार जैन, नलिनेश जैन, दीपचंद जैन, गोविंद केशरवानी एवं ग्रामीणजन मूलचंद चौरसिया, मनोज कुमार दुबे सहित ग्रामवासी उपस्थित थे। मंच संचालन हेमंत पांडे और आभार व्यक्त संतोष कुमार महादेवा ने किया। साथ ही कक्षा नवमीं के कक्षा शिक्षक व्याख्याता पूनम वर्मा और कामतानाथ यादव के साथ वरिष्ठ व्याख्याता सरिता राय, व्याख्याता सुधांशु गौरहा ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस अवसर पर संस्था के समस्त स्टाफ ने छात्रों को बधाई व शुभकामनायें दी।
