
पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (CG MP TIMES/07 अगस्त 2024) :
पालकों से समन्वय व संवाद स्थापित कर नई शिक्षा नीति में बेहतर लक्ष्य की प्राप्ति करने के लिए पालक शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन 6 अगस्त को मरवाही ब्लाक के शासकीय हाईस्कूल रूमगा में किया गया। जिसमें डाइट पेण्ड्रा के प्राचार्य जेपी पुष्प, समग्र शिक्षा की सहायक संचालक सीमा गौरहा, मरवाही के बीईओ दिलीप पटेल ने शामिल होकर पीटीएम कार्यक्रम के महत्व व उपयोगिता के विषय में पालकों को जानकारी दी। साथ ही डाइट के छत्राध्यापकों ने नुक्कड़ नाटक एवं कठपुतली नृत्य का प्रदर्शन कर शिक्षा के प्रति पालकों को जागरूक किया एवं सभी ने हाईस्कूल परिसर में “एक पेड़ मां के नाम” पौधारोपण किया।

इस अवसर में डाइट पेण्ड्रा के प्राचार्य ने पालकों को सम्बोधित करते हुये कहा कि शिक्षकों को पालकों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करना बहुत जरूरी है समुदाय की सहभागिता होना स्कूल व छात्र छात्राओं के लिए आवश्यक है। यह हम सभी का कर्तव्य बनता है कि बच्चों को बेहतर शिक्षा दें इसके साथ अभिभावकों का भी कर्तव्य बनता है कि बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित करें। उन्हें घर में अनुकूलित वातावरण प्रदान करने में सहयोग करें। अभाव ग्रस्त विद्यार्थी ही एक दिन खरा सोना बनकर चमकता है। विद्यार्थियों को चाहिए की वे लक्ष्य के प्रति सचेत होकर अपना ध्यान केंद्रित करें निश्चित परिणाम आपके अनुकूल प्राप्त होगा।

मरवाही के बीईओ दिलीप पटेल ने कहा कि पालकों को चाहिए कि बच्चों की शिक्षा प्राप्त करने में उनके सहायक बनें। शिक्षकों और पालकों का आपसी समन्वय होने पर शैक्षिक कार्य प्रभावी होता है। इससे शिक्षक उत्कृष्टता के साथ अपना कार्य करते हैं।

समग्र शिक्षा की सहायक संचालक सीमा गौरहा ने कहा कि पालकों से समन्वय व संवाद स्थापित कर नई शिक्षा नीति में हम बेहतर लक्ष्य की प्राप्ति कर सकते हैं। विद्यार्थियों को उनकी आवश्यकता के अनुरूप शैक्षिक संसाधन उपलब्ध कराकर उन्हें हमें आगे बढ़ाना है। शिक्षकों के शैक्षिक गतिविधियों में सहयोग कर पालकजन छात्राओं के बेहतर उपलब्धि स्तर को प्राप्त कर सकते हैं।
कार्यक्रम का संचालन शैक्षिक समन्वयक रामशरण किरण व नीरज जायसवाल ने संयुक्त रूप से किया एवं आभार प्रदर्शन प्राचार्य रोत्तम लाल पाव ने किया।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से डाइट प्राचार्य जे.पी.पुष्प, राज्य समग्र शिक्षा सहायक संचालक सीमा गौरहा, सहायक प्राध्यापक शांति पेंद्रो, बीईओ मरवाही दिलीप कुमार पटेल, संस्था प्राचार्य रोत्तम लाल पाव, वरिष्ठ व्याख्याता बी.के.सोनी, खनिज अधिकारी राजू यादव, संगीता सोनी, विजय वर्मा, सुनीता लकड़ा, बीआरसीसी अजय राय, स्वप्निल पवार, शांति ओट्टी, मोना गौतम, कविता दुबे, राय सिंह आयाम, अश्विनी सिंगरौल, नेवल सिंह ठाकुर, आशुतोष शर्मा, केवल मराबी, ध्यान सिंह मराबी, विजय प्रजापति, राधेकृष्ण सुमेर, कमलेश्वर पुरी, बलराम तिवारी, नथनी बंजारे, रमा किरण, गोदावरी वर्मा, नील कुँवर उइके, राजेंद्र सिंद्राम, कल्याण सिंह, संजय मराबी, सुदर्शन महंत, करन सिंह सहित शिक्षक व पालक उपस्थित थे।